शमी-रेड्डी की वापसी से कटा इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता, किस गलती की मिली सजा?
- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को चुना गया है। इन खिलाड़ियों के टीम में आने से जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान और यश दयाल का पत्ता कटा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार, 11 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन 15 में से 10 खिलाड़ी पिछली टी20 सीरीज के ही है। भारत ने आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली थी, जहां टीम 3-1 से जीतने में सफल रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिस वजह से 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों के नाम पर और उनके पिछले सीरीज के प्रदर्शन पर-
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को चुना गया है। इन खिलाड़ियों के टीम में आने से जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान और यश दयाल का पत्ता कटा है।
इन 5 खिलाड़ियों में से सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला था। आवेश खान ने दो मैच खेले थे जिसमें उन्होंने इतने ही विकेट लिए थे, वहीं रमनदीप सिंह को 1 मुकाबला नसीब हुआ था जिसमें उन्होंने 6 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।
वहीं जितेश शर्मा, विजयकुमार वैश्य और यश दयाल तो बेंच गर्म करते रह गए।
अब देखने वाली बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में शामिल हुए मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा का प्रदर्शन कैसा रहता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।