Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand became the first team to announce the squad for the Champions Trophy these 15 players got a place

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 धाकड़ खिलाड़ियों को मिली जगह

  • न्यूजीलैंड के स्क्वॉड की बात करें तो कप्तान मिचेल सेंटनर की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने हर बार की तरह इस बार भी अपने स्क्वॉड का ऐलान निराले अंदाज में किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड इस मेगा इवेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने वाली दूसरी टीम बन गई है, उनसे पहले इंग्लैंड टीम का ऐलान कर चुका है।। आईसीसी ने सभी टीमों को अपना प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया है, हालांकि सभी टीमों के पास 1 महीने तक बिना किसी इजाजत के स्क्वॉड में बदलाव करने की स्वतंत्रता होगी। न्यूजीलैंड के स्क्वॉड की बात करें तो कप्तान मिचेल सेंटनर की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने हर बार की तरह इस बार भी अपने स्क्वॉड का ऐलान निराले अंदाज में किया है।

न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का ऐलान ना चयनकर्ता और ना ही कोच ने किया है, बल्कि कप्तान मिचेल सेंटनर ने खुद अपने स्क्वॉड से पर्दा उठाया है।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी

ब्लैककैप्स ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मिचेल सेंटनर का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में सेंटनर ने बताया कि स्क्वॉड में माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम के साथ डैरेल मिचेल होंगे।

इनके अलावा स्क्वॉड में 23 साल के विल ओ'रूर्के भी होंगे जिनका यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा।

स्क्वॉड में ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बीन सीर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग भी होंगे।

ये भी पढ़ें:अब भी ईशान किशन से नाराज हैं चयनकर्ता, फिर हुए नजरअंदाज; फैंस ने पूछे सवाल

न्यूजीलैंड स्क्वॉड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बीन सीर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलने वाली है।

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें होगी।

दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में कदम रखेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें