Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़batter Yashasvi Jaiswal can break virat kohli record for fastest Indian batsman to score 1000 runs in the t20is

विराट कोहली के रिकॉर्ड के पीछे पड़े यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं कारनामा

  • यशस्वी जायसवाल के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट और टी20 टीम में बरकरार हैं। वनडे क्रिकेट में भी वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शायद उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आयेंगे। यशस्वी के पास इस सीरीज में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा।

यशस्वी के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। बायें हाथ के बल्लेबाज के नाम 23 मैचों में 723 रन हैं। यशस्वी 1000 टी20 रन पूरा करने से सिर्फ 277 रन दूर हैं। अगर वह अगली चार पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं, तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और सबसे तेज ये कारनामा करने वाले भारतीय बन सकते हैं। अगर वह पांच पारियां लेते हैं तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

विराट कोहली ने 27 पारियों में एक हजार रन पूरे किये थे। भारत के पूर्व कप्तान ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 29 पारियों में ये कारनामा किया। इंग्लैंड के डेविड मलान ने 24 पारियों (फुल मेंबर टीम) में ये उपलब्धि हासिल की।

ये भी पढ़ें:सचिन से बेहतर बल्लेबाज हैं ब्रूक? पूर्व कोच ग्रैग चैपल ने आकंड़ों से की तुलना

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह टी20 विश्व कप चैंपियन बनी टीम का भी हिस्सा रहे। यशस्वी ने टेस्ट में चार और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है।

सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- 27 पारी

केएल राहुल- 29 पारी

सूर्यकुमार यादव- 31 पारी

रोहित शर्मा- 40 पारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें