Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Aamir lashed out badly at Ramiz Raja harkaten padhe likhon wali kiya karen

रमीज राजा पर बुरी तरह भड़के मोहम्मद आमिर, बोले- पढ़े लिखों वाली हरकतें किया करें…

  • रमीज राजा ने पाकिस्तान की जीत के बाद शान मसूद से पूछा था कि आपने लगातार 6 मैच हारने की उपलब्धि कैसे हासिल की। उनके इस सवाल पर मोहम्मद आमिर भड़क उठे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 11:01 AM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और पीसीबी के पूर्व मुखिया रमीज राजा अपनी एक गलती की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे हैं। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे और फाइनल टेस्ट में 9 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के बाद जहां पूरा पाकिस्तान जीत का जश्न मना रहा था, वहीं रमीज राजा ने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को टोंट मारते हुए पूछा कि आपने लगातार 6 मैच हारने की उपलब्धि कैसे हासिल की।

रमीज राजा के इस सवाल पर मोहम्मद आमिर बुरी तरह भड़क गए। उनका कहना है कि जब टीम जीती है तो उनसे इस तरह के सवाल नहीं करने चाहिए। उन्होंने रमीज राजा के लिए कहा कि आप पढ़े लिखे लोग हैं, लेकिन हरकतें भी पढ़े लिखों वाली किया करें

मोहम्मद आमिर ने कहा, “आप सीरीज सेलिब्रेट करो…एक विनिंग कैप्टन आया है आपके पास…आप उससे सवाल-जवाब करो पॉजिटिव तरीके से कि आप सीरीज जीते हो, आपका अगला प्लान क्या होगा…लेकिन आप मजाक बना रहे हो कि जी कैसे हुआ ये जो 6-0 का रिकॉर्ड बन रहा था ये कैसे हुआ…मतलब आप एक विनिंग कैप्टन का इंटरव्यू ले रहे हो…प्लीज ख्याल किया करें…आप पढ़े लिखे लोग हैं, लेकिन हरकतें भी पढ़े लिखों वाली किया करें। अपनी टीम का जहां क्रेडिट बनता है वहां दो, वहां आप क्यों कीड़े निकाल रहे हो। मुझे बहुत बुरा लग रहा था।”

बता दें, सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कुछ बदलाव किए। बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इसके बाद टीम ने सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीते। पाकिस्तान लगभग 4 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें