सिडनी में रिटायर हो जाओ, क्योंकि...क्या ये मोह छोड़ पाएगा धाकड़ ओपनर? क्लार्क ने दी चुभने वाली सलाह
- माकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर उस्मान ख्वाजा को सिडनी में रिटायरमेंट का ऐलान करने की सलाह दी है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ जारी पांच टेस्ट की सीरीज में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने अभी तक 8 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है और आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस्मान को एक चुभने वाली सलाह दी है। उनका मानना है कि सिडनी टेस्ट उस्मान के रिटायरमेंट लेने का बेहतरीन मौका है क्योंकि अब वह उतने प्रभावी नहीं रहे।
क्लार्क ने बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट पर कहा, ''एससीजी में उस्मान घरेलू टेस्ट मैच खेलेंगे। वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बहुत ही अद्भुत खिलाड़ी। उन्होंने वापस आकर विदेश में रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए। अब वह 38 साल के हैं। मुझे लगता है कि उस्मान के लिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने का यह एक बेहरतीन अवसर हो सकता है। सिडनी उसका आखिरी टेस्ट हो सकता है।" हालांकि, क्लार्क को लगता है कि धाकड़ ओपनर अभी और खेलने का मोह नहीं छोड़ पाएगा।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आगे, "मुझे पता है कि वह खेलना जारी रखना चाहेंगे। पूरी इंडिया सीरीज में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा, जितना वह चाहते थे। मुझे पता है कि हमें श्रीलंका का दौरा करना है और फिर हमें एशेज भी खेलनी है। इस बीच बहुत सारा क्रिकेट है। हालांकि, मुझे यह भी लगता है कि यह एक नए खिलाड़ी के लिए पारी की शुरुआत करने का एक शानदार अवसर हो सकता है। नए ओपनर का एशेज सीरीज शुरू होने से पहले कुछ टेस्ट मैच खेलने अच्छा रहेगा।''
उस्मान के लिए 2023 टेस्ट क्रिकेट में काफी यादहार रहा था, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में 52.60 की औसत से 1210 रन बनाए। वहीं, ओपनर 2024 में असरदार नजर नहीं आया। उन्होंने पिछले साल नौ मैचों में केवल 415 रन ही जोड़े। उनका औसत गिरकर 25.93 पर आ गया। वैसे, उस्मान का टेस्ट करियर शानदार रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2010-11 एशेज के सिडनी टेस्ट के दौरान डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं और 48.16 की औसत से 5592 से रन बनाए हैं। उन्होंने 15 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।