MI vs GT Match Live Score Updates: आज मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 का 56वां मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। जीटी ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सिंदर की जगह अरशद खान को मौका मिला है। एमआई ने कोई फेरबदल नहीं किया। एमआई और जीटी में से जो भी टीम जीतेगी, वो प्लेआफ की दहलीज पर पहुंच जाएगी। दोनों के खाते में फिलहाल 14-14 अंक हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई तीसरे और गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई का लगातार छह मैच जीतकर कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। मुंबई मंगलवार को 'शुभमन सेना' से मौजूदा सीजन में मिली हार का बदला लेने की फिराक में होगी। दोनों की जब 29 मार्च को अहमदाबाद में टक्कर हुई थी तो जीटी ने 36 रनों से मैच अपने नाम किया था।
MI 6/1 (1 ओवर)*
6 May 2025, 07:34:49 PM IST
MI vs GT Match Live Score: मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत
MI vs GT Match Live Score: मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत की है। मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन को पवेलियन भेजा, जिन्होंने दो रन बनाए। पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले रिकेल्टन ने कवर्स पर सुदर्शन को कैच थमाया।
6 May 2025, 07:29:34 PM IST
MI vs GT Match Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट
MI vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड
मुंबई इंडियंस: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्विनी कुमार
6 May 2025, 07:16:39 PM IST
MI vs GT Match Live Score: दोनों की प्लेइंग इलेवन
MI vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
6 May 2025, 07:07:41 PM IST
MI vs GT Match Live Score: रबाडा को क्यों नहीं मिला मौका?
MI vs GT Match Live Score: पेसर कगिसो रबाडा की आज वापसी की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, जीटी ने रबाडा को मुंबई के खिलाफ नहीं उतारा। जीटी कैप्टन गिल ने कहा कि रबाडा वापस आ गए हैं लेकिन उन्हें अपनी लय में वापस आने के लिए कुछ अभ्यास सत्र और कुछ गेम की आवश्यकता होगी। रबाडा को मनोरंजन के लिए प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण प्रतिबंध झेलना पड़ा था। वह हाल ही में जीटी से दोबारा जुड़े हैं।
6 May 2025, 07:01:53 PM IST
MI vs GT Match Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
MI vs GT Match Live Score: गजुरात ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
6 May 2025, 06:42:11 PM IST
MI vs GT Match Live Score: कुछ देर में होगा टॉस
MI vs GT Match Live Score: मुंबई बनाम गुजरात मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त .नहीं बचा है। कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल टॉस के लिए सात बजे मैदान पर होंगे।
6 May 2025, 06:19:26 PM IST
MI vs GT Match Live Score: रोहित का इस्तेमाल इंपैक्ट प्लेयर की तरह
MI vs GT Match Live Score: मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित शर्मा को ‘इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट’ के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला पहले से तय नहीं था और ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत महसूस हुई, जो गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन हो। जयवर्धने ने बताया कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विजयी अभियान के दौरान मामूली रूप से चोटिल हुए थे और टीम उनकी चोट को बढ़ने नहीं देना चाहती है।
6 May 2025, 05:50:59 PM IST
MI vs GT Match Live Score: रबाडा खेलने के लिये उपलब्ध
MI vs GT Match Live Score: मनोरंजन के लिए प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने के कारण अस्थायी निलंबन झेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा खेलने के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें ‘ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम’ पूरा करने के बाद खेलने की इजाजत मिली। दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान के एक बयान के अनुसार रबाडा अब मैदान पर उतर सकते हैं। क्या रबाडा आज खेलेंगे? सभी की नजरें इसपर होंगी।
6 May 2025, 05:20:02 PM IST
MI vs GT Match Live Score: मुंबई का घर पर शानदार रिकॉर्ड
MI vs GT Match Live Score: 2023 में होम-अवे फॉर्मेट की वापसी के बाद से मुंबई का घर पर सबसे अच्छा जीत प्रतिशत (63.1%) है। उसके बाद गुजरात (60.0%) है
6 May 2025, 04:49:35 PM IST
MI vs GT Match Live Score: मुंबई को इस रिकॉर्ड से चिंता
MI vs GT Match Live Score: गुजरात की सफलता की कुंजी उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन रही है। दूसरी ओर मुंबई को भी लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के शानदार रिकॉर्ड से चिंता हो रही होगी। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैच भारी अंतर से जीते हैं ।
6 May 2025, 04:18:34 PM IST
MI vs GT Match Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
MI vs GT Match Live Score: एमआई और जीटी ने आईपीएल में आपस में अब तक 6 मैच खेले हैं। गुजरात का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। जीटी ने जहां चार मैचों में बाजी मारी तो एमआई को सिर्फ दो जीत नसीब हुई।
6 May 2025, 03:52:20 PM IST
MI vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
MI vs GT Match Live Score: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, करीम जानत, जयंत यादव, दासुन शनाका, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत।
6 May 2025, 03:52:20 PM IST
MI vs GT Match Live Score: मुंबई इंडियंस स्क्वॉड
MI vs GT Match Live Score: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा, राज बावा, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मिचेल सेंटनर।