Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFraud Allegation in Ramnagar Man Claims He Was Cheated out of 29 700

तीस हजार रुपये ट्रांसफर कराने के बाद नहीं दिया पैसा

Moradabad News - तहसील क्षेत्र के रामनगर के अभिषेक ने पुलिस को शिकायत दी है कि माधोवाला के युवक ने उसे ठगी का शिकार बनाया। 5 मई को कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले युवक ने उसके पास आकर QR कोड भेजा और 29,700 रुपये ट्रांसफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
तीस हजार रुपये ट्रांसफर कराने के बाद नहीं दिया पैसा

तहसील क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी अभिषेक पुत्र चुन्नू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम माधोवाला के युवक द्वारा ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़ित नगर में एसडीएम कोर्ट रोड पर मनी ट्रांसफर का कार्य करता है। आरोप है कि 5 मई को उसकी दुकान पर कंप्यूटर सेंटर चलाने वाला युवक आया एवं उसने फोन पर एक व्यक्ति से बात कर क्यू आर कोड भेजा,जिस पर उसके द्वारा 29700 ट्रांसफर किए गए। पेमेंट ट्रांसफर के बाद युवक ने उसकी पेमेंट नहीं दीं एवं वहां से चला गया। युवक ने कहा कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता, जिसे मेरे द्वारा पेमेंट ट्रांसफर किया गया था,जबकि युवक ने ही उस व्यक्ति से मेरी बात कराई थी।

अभिषेक ने अपनी रकम दिलाने की गुहार पुलिस से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें