Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAmbedkar Cricket Club Hosts Exciting Tennis Ball Cricket Tournament in Manjhaul

क्रिकेट क्लब रजौड़ा बेगूसराय ने हरिपुर खगड़िया को हराया

मंझौल में आयोजित सप्त दिवसीय नॉक आउट टेनिस वाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन, एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब रजौड़ा बेगूसराय ने हरिपुर क्रिकेट क्लब हरिपुर खगड़िया को 91 रनों से हराया। रजौड़ा ने 222 रन बनाए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 6 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट क्लब रजौड़ा बेगूसराय ने हरिपुर खगड़िया को हराया

मंझौल, एक संवाददाता। अम्बेडकर क्रिकेट क्लब मंझौल द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय नॉक आउट टेनिस वाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार का मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब रजौड़ा बेगूसराय और हरिपुर क्रिकेट क्लब हरिपुर खगड़िया के बीच एवाईसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। मैच का उद्घाटन फीता काट कर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मधुश्वेता एवं होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बिहार के उपाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस रोमांचक मुकाबले में रजौड़ा, बेगूसराय ने शानदार 91 रनों से जीत हासिल की। टॉस जीतकर एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब रजौड़ा बेगूसराय ने 222 रनों का स्कोर बना कर 223 रनों का लक्ष्य हरिपुर खगड़िया को दिया जिसका पीछा करते हुए हरिपुर 131 रनों पर ऑलआउट हो गई।

वीआईपी के युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सहनी ने कहा कि खेल से ही हम सभी समानता लाने का काम समाज में कर सकते हैं। इस मैच में अम्पायर के रूप में निपुण भारती, बिट्टू हैडन, स्कोरर नीतीश कुमार जबकि कॉमेंटेटर के रूप में अमित आनंद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें