Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWater Supply Disruption in Haldwani Due to Pipeline Damage

पेयजल लाइन टूटने से फिल्टर प्लांट बंद

हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल की सप्लाई टूटने से मंगलवार को देर शाम शीशमहल का फिल्टर प्लांट

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 6 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल लाइन टूटने से फिल्टर प्लांट बंद

हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल की सप्लाई लाइन टूटने से मंगलवार को देर शाम शीशमहल का फिल्टर प्लांट बंद हो गया। देर रात तक प्लांट शुरू नहीं होने से बुधवार को इससे जुड़े क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जिससे लोगों को पानी की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी त्रिलोक नगर मल्ली बमौरी में सीवर लाइन के लिए खुदाई कर रही है। जेसीबी से खुदाई के दौरान मंगलवार को यहां से गुजर रही पेयजल सप्लाई की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही इससे की जानी वाली आपूर्ति बंद कर की गई। क्षतिग्रस्त लाइन के सुधारीकरण का काम किए जाने से जल संस्थान ने शीशमहल में मौजूद तीन नंबर फिल्टर प्लांट को बंद कर दिया।

जिससे रात भर यहां जरूरी पानी साफ नहीं किया जा सका। ऐसे में बुधवार को बिठौरिया, लालडांठ, ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा, कठघरिया को प्लांट से भेजे जाने वाले पानी की कमी बनी रहेगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि बुधवार को दिन में प्लांट चलने से शाम को पानी की सप्लाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें