Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul says There will be a temptation to try out players but I dont think it will happen in the Champions Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट को क्या लालच होगा? विकेटकीपर केएल राहुल ने बताया

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खिलाड़ियों को आजमाने का लालच होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इस टूर्नामेंट में ऐसा करेंगे। ये बात केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से दो दिन पहले कही है।

Vikash Gaur दुबईSat, 1 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट को क्या लालच होगा? विकेटकीपर केएल राहुल ने बताया

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना लेने के बावजूद टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ करेगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के साथ भारत ने नॉकआउट फेस में प्रवेश कर लिया है, जबकि उसे न्यूजीलैंड से रविवार को आखिरी ग्रुप मैच में खेलना है। भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। ऐसे में भारत अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगा।

यह पूछने पर कि क्या टीम अब अपने प्रदर्शन से खुश हैं? राहुल ने कहा कि उन्होंने इस तरह से नहीं सोचा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘इन बातों का उस समय असर पड़ा था। 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिए सुखद समय नहीं था। हमने उससे सीखा है और पिछले दो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

ये भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को नौ विकेट से हराया, प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

राहुल ने आगे कहा, ‘‘हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि अतीत में क्या हुआ या क्या अच्छा है और क्या बुरा। हम वर्तमान में जी रहे हैं। टीम में हर कोई इत्मीनान से है और संतुलित है। हर कोई अगले मैच के बारे में सोच रहा है, सेमीफाइनल के बारे में नहीं। हम मैच दर मैच सोच रहे हैं।’’ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है?

इस सवाल के बारे में केएल राहुल ने जवाब दिया, ‘‘मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा। मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं। हमारे पास सेमीफाइनल से पहले एक ही दिन का ब्रेक है। अभी छह दिन का ब्रेक है और हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले। यह मेरा विचार है, लेकिन पता नहीं। कल शायद कुछ और हो।’’

ये भी पढ़ें:वह रुकने वाले नहीं, KL राहुल ने जमकर की कोहली की तारीफ; 300वें ODI पर क्या बोले

उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड टीम को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता, जिसने हाल ही में भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया है। इससे पहले टी20 विश्व कप 2021 में भी हराया था। राहुल ने कहा,‘‘यह मेरी पहली चैंपियंस ट्रॉफी है और मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत जल्दी होता है। यह विश्व कप की तरह नहीं है कि धीमी शुरूआत करने पर भी वापसी का मौका है। इसमें शुरू ही से अच्छा खेलना होता है। किसी मैच को आसान या किसी टीम को कमतर नहीं कहा जा सकता। न्यूजीलैंड हमेशा से बेहद मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम रही है। ’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें