Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul on Virat Kohli 300 ODI Says Words Fall Short To Explain

वह रुकने वाले नहीं, KL राहुल ने जमकर की कोहली की तारीफ; 300वें ODI पर क्या बोले

  • भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहाकि कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे। केएल ने कहाकि विराट ने काफी मैच खेले हैं और एक महान खिलाड़ी हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
वह रुकने वाले नहीं, KL राहुल ने जमकर की कोहली की तारीफ; 300वें ODI पर क्या बोले

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहाकि कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे। केएल ने कहाकि विराट ने काफी मैच खेले हैं और एक महान खिलाड़ी हैं। वह टीम के ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जिनकी तरफ हम हमेशा देखते हैं। केएल राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहाकि अभी विराट कोहली के अंदर कई शतक लगाने की क्षमता है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दो मार्च को होने वाला भारत-न्यूजीलैंड मैच विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच होगा। केएल राहुल प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

एलीट क्लब में आ जाएंगे कोहली
गौरतलब है कि 300 मैच खेलते ही विराट कोहली विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की तरफ से तीन सौ वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी का नाम शुमार है। कोहली इस लिस्ट में सातवें भारतीय क्रिकेटर होंगे। केएल राहुल ने कहाकि वास्तव में तीन सौ मैच काफी ज्यादा होते हैं। पिछले मैच में उन्होंने जिस अंदाज में शतक लगाया, उसे देखकर मैं काफी खुश हूं। उनके जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी के लिए यह बस समय की बात थी। उन्होंने मैच जिताऊ शतक लगाकर इसे साबित भी कर दिया।

ये भी पढ़ें:जोस बटलर का बड़ा फैसला, CT में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ी कप्तानी
ये भी पढ़ें:कोहली बनना चाहेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के किंग, अब आड़े आया धवन-गेल का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:भारत-पाक मैच के लिए लंबा इंतजार नहीं, CT के बाद 3 बार हो सकती है भिड़ंत

केएल राहुल ने आगे कहाकि हमारे लिए बतौर टीम यह काफी अहम है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं। श्रेयस अय्यर ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी गेंद को काफी अच्छे से हिट कर रहे थे। केएल ने कहाकि विराट और रोहित की तरफ हम काफी उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं। यह दोनों लंबे अरसे से भारत के लिए बड़ी पारियां खेलते आए हैं। गौरतलब है कि भारत पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुका है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से यह तय होगा कि दोनों टीमों में से ग्रुप में नंबर एक और दो कौन होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें