Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़keep in mind all the AB de Villiers thinks South Africa have copped unfair criticism Reacts to WTC final

राय देने से पहले...साउथ अफ्रीका पर 'बुरी नजर' रखने वालों की डिविलियर्स ने लगाई क्लास, WTC फाइनल को लेकर चेताया

  • एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका पर 'बुरी नजर' रखने वालों की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका ने पिछले कुछ वर्षों में अनुचित आलोचना का सामना किया है। उनहोंने WTC फाइनल को लेकर चेताया है।

Md.Akram भाषाSun, 12 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on

एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अनुचित आलोचना का सामना किया है तथा उसने कई बदलाव के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और वह जून में लॉर्ड्स में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। साउथ अफ्रीका की टीम ने घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज ड्रॉ कराई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी अन्य प्रमुख टेस्ट टीमों से नहीं खेली।

'बदलावों को ध्यान में रखना होगा'

डिविलियर्स ने जोहान्सबर्ग में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में साउथ अफ्रीका की अनुचित आलोचना हुई है। आपको टीम के बारे में राय देने से पहले पिछले तीन से पांच वर्षों में हुए सभी बदलावों को ध्यान में रखना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई अनुभवी खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं। कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव हुआ है। टीम में कई बदलाव हुए हैं तथा कई नई चेहरे टीम से जुड़े हैं। दो नए कोच शुक्री कॉनराड टेस्ट टीम और रोब वाल्टर सीमित ओवरों की टीम का संचालन कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:क्या एबी डिविलियर्स की ये ख्वाहिश पूरी करेगा BCCI? बोले- उम्मीद है कि भारतीय…

'बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए'

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई नई चीजें हुई हैं। इसके बावजूद हमारी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है। यह वास्तव में अविश्वसनीय है और मुझे लगता है कि इसे हासिल करने के लिए उन्हें बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए।’’ डिविलियर्स ने कहा कि साउथ अफ्रीका की मौजूदा टीम को ग्रीम स्मिथ की टीम की तरह निरंतरता हासिल करने के लिए अधिक से अधिक दौरे करने होंगे।

ये भी पढ़ें:हॉल ऑफ फेमर डिविलियर्स के लिए कोहली ने खोला दिल, 'जिगरी' को करार दिया नंबर वन

'ऐसा करने में थोड़ा समय लगेगा'

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम 2008 से 2015 तक दुनिया की शीर्ष टीमों में शामिल थी। वर्तमान टीम को उसकी जैसी निरंतरता हासिल करने में अभी थोड़ा समय लगेगा।’’ डिविलियर्स ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन वह साउथ अफ्रीका को नजरअंदाज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘साउथ अफ्रीका की टीम ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, इससे पता चलता है कि वे सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं, वे अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए खेल रहे हैं और मुझे उनकी यह बात पसंद है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें