kane Williamson and steve Smith react on Virat Kohli retirement and memorable Test career कोहली के संन्यास पर सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी विलियमसन-स्मिथ ने क्या कहा, जानिए फैब-4 के साथियों का रिएक्शन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kane Williamson and steve Smith react on Virat Kohli retirement and memorable Test career

कोहली के संन्यास पर सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी विलियमसन-स्मिथ ने क्या कहा, जानिए फैब-4 के साथियों का रिएक्शन

केन विलियमसन ने अंडर-19 के दिनों से एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके विराट कोहली के संन्यास पर इमोशनल पोस्ट शेयर की। स्मिथ ने भी कोहली को शानदार करियर के लिए बधाई दी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
कोहली के संन्यास पर सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी विलियमसन-स्मिथ ने क्या कहा, जानिए फैब-4 के साथियों का रिएक्शन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को अपने 14 साल के टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया। पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बनाए रखने में भारत के पूर्व कप्तान का बड़ा योगदान रहा। टेस्ट क्रिकेट और भारतीय टेस्ट टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी, जोकि अकेले दम पर दर्शकों को स्टेडियम और टीवी पर पारंपरिक प्रारूप को देखने के लिए प्रेरित करते थे। कोहली के संन्यास पर क्रिकेट जगत ने उनको आगे की पारी के लिए शुभकामनाएं दी है, वहीं क्रिकेट के मैदान पर कोहली की उन चार खिलाड़ियों की सूची में गिनती होती थी, जिन्हें फैंस फैब-4 के नाम जानते हैं, इसमें कोहली के अलावा केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल है। क्रिकेट के मैदान पर इनके बीच कड़ी तकरार देखने को मिली है लेकिन कोहली के संन्यान पर केन और स्मिथ ने पहली बार रिएक्ट किया।

केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''बधाई भाई, विराट कोहली, क्या जर्नी रही है। सभी को देखने के लिए नंबर है, लेकिन लेकिन आपका प्रभाव उससे कहीं अधिक है। आपको खेल की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए याद किया जाएगा। वह जुनून और भूख हम सभी के लिए प्रेरणा रही है।"

विराट कोहली ने केन विलियमसन के खिलाफ अंडर-19 के दिनों से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने आगे कहा, ''अंडर-19 के दिनों से लेकर 14 साल के टेस्ट क्रिकेट तक मैदान शेयर करना एक खुशी की बात है। हे भगवान, वो सारा समय कहां चला गया। यह आपका श्रेय है कि आपने शुरुआत से लेकर अंत तक अपने वास्तविक व्यक्तित्व को व्यक्त किया। रिसपेक्ट भाई, नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएं।''

ये भी पढ़ें:17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल 2025, जून में होगा फाइनल; प्लेऑफ के वेन्यू पर रोक

स्टीव स्मिथ ने लिखा, ''शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट कोहली।'' विराट कोहली ने 14 के टेस्ट करियर के दौरान भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई और बतौर कप्तान बड़े मुकाम हासिल किए। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं।