तबादला-पोस्टिंग के नाम पर घालमेल की शिकायत
Lucknow News - राजधानी के सीएमओ कार्यालय में कर्मचारियों के तबादले और पोस्टिंग में घालमेल की गंभीर शिकायत मिली है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी पर आरोप हैं कि उन्होंने लिपिक कर्मचारियों को परेशान किया है। मुख्यमंत्री के...

राजधानी के सीएमओ कार्यालय में कर्मचारियों के तबादले और पोस्टिंग के नाम पर घालमेल की गंभीर शिकायत मिली है। इसमें उप मुख्य चिकित्साधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं। मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद जांच के आदेश हुए हैं। भाजपा के सदस्य गोमतीनगर निवासी प्रेमचन्द्र वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को शिकायत कर उप मुख्य चिकित्साधिकारी पर कर्मचारियों को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के लिए फर्जी अद्धशासकीय पत्र लिखकर परेशान किया जा रहा है। ताकि अधिकारी लखनऊ में तैनात लिपिकों का दूसरी जगह तबादला कर सकें।
तबादले के बाद रिक्त पद पर अपने चहेतों को तैनाती दिलाई जा सके। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने 12 मई को आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। ज्वाइंट सेकेट्री अरविंद मोहन को मामले की सच्चाई का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।