केन विलियमसन फिर बने नर्वस 90s का शिकार, सचिन तेंदुलकर के साथ इस लिस्ट के टॉप-2 में हुए शामिल
- यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वां मौका है जब विलियमसन शतक के करीब पहुंचकर 90 के फेर में फंसे हो। इसी के साथ सबसे ज्यादा बार नर्वस 90s का शिकार बनने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन एक बार फिर नर्वस 90s का शिकार बने। वह 93 के निजी स्कोर पर गस एटकिंसन के 61वें ओवर में आउट हुए। उनकी दूसरी गेंद पर जैक क्रॉली ने कैच पकड़ा। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वां मौका है जब विलियमसन शतक के करीब पहुंचकर 90 के फेर में फंसे हो। इसी के साथ सबसे ज्यादा बार नर्वस 90s का शिकार बनने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
जी हां, इस लिस्ट में उन्होंने टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर और कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ा है। द्रविड़ अपने करियर में 12 बार 90s में आउट हुए थे।
वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर नर्वस 90s पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। मास्टर ब्लास्टर अपने करियर में कुल 27 बार 90 के फेर में फंसे थे। अगर सचिन अपने करियर में ये 27 शतक भी पूरे कर लेते तो उनके नाम, 100 की जगह 127 इंटरनेशनल शतक होते।
इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले बल्लेबाज-
27 - सचिन तेंदुलकर
13 - केन विलियमसन*
12 - राहुल द्रविड़
12 - एबी डिविलियर्स
11 - मैथ्यू हेडन
11 - रिकी पोंटिंग
10 - वीरेंद्र सहवाग
10 - शिखर धवन
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 319 रन बोर्ड पर लगाए। क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स (41) के साथ टिम साउदी मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन के अलावा अभी तक कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है। वहीं इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।