आईपीएल 2025 में 5 टीमों के नए कप्तान होंगे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जाएंट्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। वहीं सीएसके को लीड गायकवाड़, एमआई को पांड्या, हैदराबाद को कमिंस, आरआर को सैमसन और जीटी को गिल ही करेंगे।
फाफ डुप्लेसी के जाने के बाद विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल ऑक्शन में टीम ने किसी और नामी चहरे पर निवेश नहीं किया है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया, वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वह ही एलएसजी के नए कप्तान होंगे।
केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जीताने के बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। वह अब 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स गए हैं और उम्मीद है वह ही उस टीम की अगुवाई करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए में खरीदा है, ऋषभ पंत के जाने के बाद वह ही डीसी के नए कप्तान होंगे।
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर स्क्वॉड में शामिल किया है। वह कप्तानी के लिए उनकी पहली पसंद हो सकते हैं।