आज से नई समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगे सरकारी व निजी स्कूल
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।महिलाओं ने अपने गांव के बुनियादी ढांचों के विकास की जाहिर की मंशागोरेयाकोठी। प्रखंड के दो पंचायतो में 2 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी से परेशान स्कूली बच्चों के साथ ही उनके परिजनों के लिए भी राहत वाली बात है। जिला प्रशासन ने तल्ख मौसम को देखते हुए 30 अप्रैल तक सभी प्रकार के स्कूल संचालन के लिए नए समय का निर्धारित कर दिया है। दरअसल, मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के बीच सुबह 8-9 बजते-बजते भीषण गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सरकारी व निजी स्कूल के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में भी बदलाव किया गया है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इस संदर्भ में समय में बदलाव का आदेश शनिवार की देर रात जारी कर दिया है। इस दौरान सीवान में सुबह 11.45 बजे के बाद कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने शनिवार की देर रात जारी अपने आदेश में कहा कि जिले में बढ़ रहे तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय बढ़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व प्री-स्कूलों के साथ ही कोचिंग संस्थानों में पूर्वाहृ 11.45 बजे के बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाता हूं। डीएम ने विद्यालय प्रबंधन को इस संदर्भ में जारी निर्देश के अनुरुप शैक्षणिक गतिविधियों को पुर्ननिर्धारित करते हुए स्कूल संचालन का निर्देश दिया गया है। यह आदेश 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।