Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar wants virat kohli to get rid of his weakness of outside off stump deliveries ahead of 5th test

कोहली के एक तरीके से आउट होने से तंग आ गए हैं संजय मांजरेकर, सिडनी टेस्ट के लिए दी ये सलाह

  • संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों के खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोहली जिस तरह से आउट हो रहे हैं वैसी कमजोरी अन्य महान बल्लेबाजों में नहीं देखी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था लेकिन अगले तीन मैचों में वह अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवाए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि अब समय आ गया है जब कोहली को कुछ रन बनाने होंगे और अपनी कमजोरी (ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद) को दूर करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने चारों टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया है और वह आसानी से इन गेंदों को खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी होने के बावजूद जारी सीरीज में वह छह बार एक ही तरह से आउट हुए हैं।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, ''समय आ गया है कि वह सिर्फ रन ही ना बनाए बल्कि आउट होने के लिए दूसरे तरीके भी ढूंढे, जिससे लगे कि वह समस्या को हल कर लिया है। मैंने कभी भी टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली जैसा प्रदर्शन और प्रभाव रखने वाले किसी खिलाड़ी में इस तरह की कमजोरी नहीं देखी।"

ये भी पढ़ें:5वें टेस्ट से पहले AUS-भारत की टीम से मिले PM अल्बनीज, बुमराह की तारीफ की

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य टॉप क्लास के बल्लेबाज ने ऐसा किया है। हो सकता है कि एक ऐसा दौर रहा हो जब कोई खिलाड़ी एक ही तरह से बार-बार आउट हुआ हो, लेकिन यह बहुत लंबे समय से चल रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें