Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah amazing celebration on Sam Konstas wicket took revenged from 19 year old player VIDEO

सैम कॉन्सटस के विकेट पर जसप्रीत बुमराह का गजब का सेलिब्रेशन, 19 साल के खिलाड़ी को दिखाया आईना- VIDEO

  • पहली पारी में 60 रन बनाने वाले सैम कॉन्सटस को इस बार जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 06:40 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में 19 साल के सैम कॉन्सटस को डेब्यू का मौका दिया। अपने पहले ही मैच में इस 19 साल के खिलाड़ी ने एक के बाद एक सूर्खियां बटोरी। सबसे पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर अटैक कर बेबाकी से बल्लेबाजी की और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं कुछ देर बाद उनकी विराट कोहली से भी जुबानी जंग हुई थी। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी तो सैम मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, मगर जसप्रीत बुमराह ने दूसरी इनिंग में उन्हें आउट कर आईना दिखाया है।

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल की दहलीज पर खड़ा साउथ अफ्रीका, क्या पाकिस्तान बढ़ा पाएगा इंतजार?

पहली पारी में 60 रन बनाने वाले सैम कॉन्सटस को इस बार जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सैम को आउट करने के लिए बुमराह ने इनस्विंग का जाल भुना, पहले दो तीन गेंदें उन्होंने विकेट के करीब डाली, मगर विकेट वाली गेंद बुमराह ने थोड़ी आगे फेंकी और स्टंप पर निशाना साधा। बुमराह इस प्लान में सफल हुए और उन्होंने सैम कॉन्सटस को क्लीन बोल्ड किया।

सैम कॉन्सटस को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन देखने वाला था। उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों से शोर मचाने को कहा और कॉन्सटस से मजे लिए। भारतीय पारी के दौरान कॉन्सटस भी ऐसे ही मजे ले रहे थे। देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:VIDEO: सिराज के विकेट के लिए अंपायर्स से लड़े पैट कमिंस, रिव्यू पर मांगा रिव्यू

नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। कंगारुओं के पास अभी भी 105 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारत को आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा जो 114 रन निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं मोहम्मद सिराज अंत तक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें