Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins fought with the umpires for Mohammad Siraj wicket asked for review on Umpire review VIDEO

मोहम्मद सिराज के विकेट के लिए अंपायर्स से लड़े पैट कमिंस, थर्ड अंपायर के फैसले को करना चाहते थे चैलेंज- VIDEO

  • मैच के चौथे दिन पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को अपने जाल में फंसा लिया था। 119वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों पकड़े गए थे। हालांकि अंपायर्स यह तय नहीं कर पा रहे थे कि सिराज आउट हैं या नहीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 05:50 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट फील्ड पर आपने टीमों को रिव्यू पर रिव्यू मांगते कई बार देखा होगा। कभी फील्डिंग टीम अंपायर के फैसले से खुश नहीं होती तो कप्तान रिव्यू पर रिव्यू की मांग करता है तो कभी ऐसा बल्लेबाज करते हैं। हालांकि यह चीज आम नहीं है और टीमें अधिकतर ऐसा तब करती है जब कोई बड़ा बल्लेबाज क्रीज पर होता है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस करते नजर आए, मगर वह और किसी के लिए नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज के विकेट के लिए अंपायरों से लड़ाई करते नजर आए।

जी हां, मैच के चौथे दिन पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को अपने जाल में फंसा लिया था। 119वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों पकड़े गए थे। हालांकि अंपायर्स यह तय नहीं कर पा रहे थे कि सिराज आउट हैं या नहीं, इस वजह से उन्होंने थर्ड अंपायर का साथ लिया।

रिप्ले में थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद बंप हुई है जिस वजह से उन्होंने बिना देर किए सिराज को नॉट आउट करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान पवेलियन की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी थी, जैसे ही थर्ड अंपायर का फैसला स्क्रीन पर आया तो सभी खिलाड़ी हैरान हो गए।

पैट कमिंस इस दौरान अंपायर्स से बात करते नजर आए और उन्होंने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा, मगर अंपायर्स ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उसमें दोबारा कुछ चैक करने का ऑप्शन नहीं था। देखें वीडियो-

नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। कंगारुओं के पास अभी भी 105 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारत को आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा जो 114 रन निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं मोहम्मद सिराज अंत तक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें