Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Adam Gilchrist and Michael Vaughan bash Pat Cummins Poor Strategy I have never seen an Australian team like this

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस तरह कभी…पैट कमिंस की रणनीति पर उठे सवाल; गिलक्रिस्ट-वॉन ने सुनाई खरी खोटी

  • एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन ने रविवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नकारात्मक रणनीति अपनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है।

भाषा पर्थMon, 25 Nov 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on

महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रविवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नकारात्मक रणनीति अपनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के बाद भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 534 रन का असंभव लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज पूरी तरह से अप्रभावी रहे और कप्तान पैट कमिंस का भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए मार्नस लाबुशेन पर निर्भर रहने का फैसला आलोचनाओं के घेरे में आ गया।

गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दोनों ने ही लाबुशेन की नकारात्मक रणनीति पर चिंता व्यक्त की।

गिलक्रिस्ट ने सवाल करते हुए, ‘‘क्या आपने कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की इतनी निराश टीम को ऐसी रणनीति अपनाते देखा है? नियमों की किताब के अनुसार नकारात्मक रणनीति क्या होती है?’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा ऐसा दृष्टिकोण कभी नहीं देखा।

वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस तरह कभी नहीं देखा है।’’

खेल प्रेमियों ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी रणनीति पर सोशल मीडिया में निराशा व्यक्त की।

बता दें, भारत की पहली पारी के बाद ऐसा लगने लगा था कि पर्थ टेस्ट का रिजल्ट तीसरे ही दिन आ जाएगा, मगर दूसरे और तीसरे दिन से पिच के बदले रंग और भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने मैच को चौथे दिन पर ला खड़ा किया है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 150 रन पर सिमट गई थी, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों को 104 रनों पर ढेर कर मैच में वापसी कराई। पहली पारी के बाद भारत के पास 46 रनों की बढ़त थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें