Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Punjab Kings weak link exposed despite 200 plus runs score vs KKR in IPL 2025 glenn Maxwell fail Marco Jansen promoted

पंजाब किंग्स की कमजोर कड़ी फिर हुई उजागर, KRR के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन...

पंजाब किंग्स की एक कमजोर कड़ी फिर से उजागर हो गई। केकेआर के खिलाफ पंजाब की टीम ने 200 प्लस रन जरूर बनाए, लेकिन 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 158/1 था। बावजूद इसके टीम 201 रन तक पहुंच पाई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स की कमजोर कड़ी फिर हुई उजागर, KRR के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन...

बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच रद्द हो गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। आपको लग रहा होगा कि पंजाब ने शानदार स्कोर बनाया, लेकिन असल में इस मैच में भी पंजाब किंग्स की एक कमजोर कड़ी उजागर हो गई। पंजाब किंग्स जिस समस्या से जूझ रही थी। उसी समस्या का सामना उनको कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करना पड़ा।

दरअसल, पंजाब किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 158/1 था। इसके बाद के 6 ओवरों में सिर्फ 43 रन बने, जो चिंता का कारण टीम के लिए है। कई मैचों में पंजाब किंग्स अच्छा फिनिश नहीं कर पाई है। अगर 14 ओवर के बाद स्कोर 160 के करीब है तो निश्चित तौर पर 20 ओवर के बाद स्कोर 220 के पार जाना चाहिए था, लेकिन टीम इस मैच में 20 रन शॉर्ट थी, जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ सकता था। हालांकि, मैच में बारिश आ गई।

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स ने 28वीं बार बनाई डबल सेंचुरी, टूट गया KKR और MI का रिकॉर्ड

पंजाब के लिए एक और समस्या है ग्लेन मैक्सवेल को लेकर जो मैच फिनिशर कहे जाते हैं, लेकिन इस समय तो वे खुद फिनिश लग रहे हैं। 7 मैचों की 6 पारियों में उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और कुल 50 रन भी वे जोड़ नहीं पाए हैं। इसके अलावा एक और समस्या इस मैच में ये दिखी कि मैनेजमेंट ने नेहल वढेरा और शशांक सिंह से पहले मार्को यानसेन को भेजा। यहां तक कि जोश इंग्लिस को भी बल्लेबाजी के लिए भेज दिया।

सवाल ये उठता है कि जब आपके लिए नेहल वढेरा और शशांक सिंह निचले क्रम में रन बना रहे हैं तो आखिरी कुछ गेंदों के लिए आपने उन बल्लेबाजों को क्यों नहीं भेजा जिनके पास थोड़ी बहुत फॉर्म भी है। जोश इंग्लिस और यानसेन को भेजने का कोई तुक यहां नहीं बनता था। पता नहीं हेड कोच रिकी पोंटिंग किस तरह सोच रहे हैं, लेकिन ये चीजें कम से कम आईपीएल में काम नहीं करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें