Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Thu, 17 Oct 2024 05:36 PM हमें फॉलो करें India vs New Zealand LIVE 1st Test Day 2: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन यानी बुधवार 16 अक्टूबर को बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय टीम 46 रन पर ढेर हो गई। अपनी सरजमीं पर टेस्ट पारी में भारत का ये सबसे कम स्कोर है। एशिया में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है। मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए और 4 विकेट विल ओराउर्की को मिले। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। कीवी टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड को लेथम और कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। कप्तान टॉम लेथम 15 रन ही बना सके। विल यंग और कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। कॉनवे 91 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रविंद्र 22 और मिचेल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके घुटने में चोट लगी थी। ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह कीपिंग की। भारत की ओर से कुलदीप, जडेजा और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (दो) को टिम साउदी ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान (शून्य) पर पवेलियन लौट गए। इस दौरान बारिश शुरु होने से कुछ देर खेल रूका रहा। विराट को विलियम ओरूर्क और सरफराज को मैट हेनरी ने आउट किया।
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन 21 ओवर में विलियम ओरुर्क ने यशस्वी जायसवाल (13) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते गए। ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक (20) रन बनाये। भारत के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 के स्कोर पर सिमट गई।
IND 46
NZ 180/3
17 Oct 2024, 05:33:18 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर बनाए 180 रन
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक रचिन 22 और डेरिल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से अश्विन, कुलदीप और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
17 Oct 2024, 05:14:06 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड की बढ़त 130 के पार
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं। रविंद्र 22 और मिचेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की बढ़त 132 रन की हो गई है।
17 Oct 2024, 04:47:05 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: डेवोन कॉनवे शतक से चूके
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शतक लगाने से चूक गए हैं। उन्हें अश्विन ने आउट किया। कॉनवे ने 105 गेंद में 91 रन बनाए।
17 Oct 2024, 04:33:25 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: ऋषभ पंत हुए चोटिल
India vs New Zealand LIVE Score: 37वें ओवर में रविंद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर कॉन्वे क्लीन बोल्ड होने से बच गए लेकिन गेंद स्टंप के पीछे खड़े ऋषभ पंत के घुटने में जाकर लगी और वह दर्द में दिखे। ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने मैदान के बाहर जाने का फैसला किया।
17 Oct 2024, 04:25:17 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने विल यंग को भेजा पवेलियन
India vs New Zealand LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विल काफी समय से संघर्ष कर रहे थे। यंग ने 73 गेंद में 33 रन बनाए.
17 Oct 2024, 04:14:13 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: जडेजा और कुलदीप ने बनाया दबाव
India vs New Zealand LIVE Score: रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया है, कई बार मौके भी बने हैं लेकिन दूसरे विकेट के लिए भारत को इंतजार करना पड़ रहा है।
17 Oct 2024, 03:58:24 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: दो बार आउट होने से बचे विल यंग
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग दो बार आउट होने से बच गए हैं। एक बार अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया था लेकिन रिव्यू में वह बच गए क्योंकि गेंद स्टंप पर नहीं लग रही थी। दूसरी बार भारत ने रिव्यू लिया लेकिन उसमें भी यही नतीजा निकला।
17 Oct 2024, 03:48:40 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पूरे किए 100 रन
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 27वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। यंग 18 और कॉन्वे 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 Oct 2024, 03:24:14 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: टी ब्रेक के बाद का खेल हुआ शुरू
India vs New Zealand LIVE Score: टी ब्रेक के बाद का पहला ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डाला है और इसमें कोई रन नहीं बना। न्यूजीलैंड ने 36 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
17 Oct 2024, 03:00:49 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बनाए 82 रन
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 20 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं।
17 Oct 2024, 02:52:44 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: टॉम लैथम लौटे पवेलियन
India vs New Zealand LIVE Score: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह 49 गेंद में 15 रन ही बना सके।
17 Oct 2024, 02:46:36 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: डेवोन कॉनवे ने लगाई दमदार फिफ्टी
India vs New Zealand LIVE Score: डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 54 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। कॉनवे का ये 10वां अर्धशतक है
17 Oct 2024, 02:32:26 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पूरे किए 50 रन
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड ने 15वें ओवर में 50 का स्कोर पार कर किया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने बढ़त भी हासिल कर ली है।
17 Oct 2024, 02:15:08 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड बढ़त हासिल करने के करीब
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। कीवी टीम बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गई है।
17 Oct 2024, 02:01:17 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: स्पिनर का इस्तेमाल
इस मैच में पहली बार स्पिनर का इस्तेमाल देखने को मिला है। न्यूजीलैंड ने एक भी ओवर स्पिनर से नहीं कराया, लेकिन भारत ने सातवां ओवर स्पिनर से कराया है। आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए हैं।
17 Oct 2024, 01:51:09 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड की सही शुरुआत
न्यूजीलैंड की टीम को सही शुरुआत मिली है, क्योंकि भारत 46 पर ऑल आउट हो चुका था। कीवी टीम ने 22 रन बिना विकेट खोए 5 ओवर में बना लिए हैं। चार चौके अब तक लगे हैं, जबकि भारत की पूरी पारी में 4 चौके लगे थे।
17 Oct 2024, 01:35:52 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड के दो चौके
न्यूजीलैंड ने दो ओवर में दो चौके जड़ दिए, जबकि भारत को एक चौका जड़ने के लिए 12 ओवर से ज्यादा लगे थे।
17 Oct 2024, 01:30:30 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम को 46 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है।
17 Oct 2024, 01:19:42 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: टीम इंडिया ऑल आउट
भारतीय टीम महज 46 रनों पर ढेर हो गई। ये भारत का अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच में सबसे छोटा स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में भारत का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है। आखिरी विकेट भारत का कुलदीप यादव के रूप में गिरा। उनको मैट हेनरी ने चलता किया और अपना पंजा खोला।
17 Oct 2024, 12:55:55 PM IST
India vs New Zealand LIVE Score: टीम इंडिया के 9 विकेट गिरे
टीम इंडिया को नौवां झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा। वे एक रन बनाकर विल ओरार्की की गेंद पर मैट हेनरी के हाथों कैच आउट हुए।
लेटेस्ट Hindi News ,
बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक
, ऑटो, करियर , और राशिफल,
पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।