Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Live Streaming U19 Asia Cup final When and where to watch IND vs BAN Live Match

India vs Bangladesh Live Streaming: हॉटस्टार-जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs BAN U19 एशिया कप फाइनल लाइव

  • India vs Bangladesh Live Streaming U19 Asia Cup final: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाना है। मैच साढ़े 10 बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 06:58 AM
share Share
Follow Us on

India vs Bangladesh Live Streaming U19 Asia Cup final: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला आजा यानी, रविवार 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। IND VS BAN खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे। पिछली बार अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जब भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई थी तो बांग्लादेश ने टीम इंडिया को रौंद फाइनल में प्रवेश किया था और टीम खिताब उठाने में कामयाब रही थी। भारत की नजरें आज पुराना हिसाब चुकता कर ट्रॉफी जीतने पर होगी। आइए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस बांग्लादेश फाइनल से जुड़ी अहम जानकारियों पर-

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल कब खेला जाएगा?

India vs Bangladesh U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल आज यानी रविवार, 8 दिसंबर को खेला जाएगा।

IND vs BAN U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

India vs Bangladesh U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?

IND vs BAN U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाला है। जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान 10 बजे मैदान पर उतरेंगे।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

India vs Bangladesh U-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस सोनी लिव वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।

IND vs BAN U-19 एशिया कप 2024 फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर कहां होगा?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश U-19 एशिया कप 2024 फाइनल मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप स्क्वॉड-

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी (कप्तान), मोहम्मद अमान, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेट कीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत

बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेट कीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद, इकबाल हुसैन एमोन , एमडी रिज़ान होसन, अशरफुज्जमां बोरेनो, एमडी रिफत बेग, साद इस्लाम रज़िन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें