Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs nz cricket fraternity congratulates new zealand cricket team for winning first test after 36 years in india

न्यूजीलैंड की जीत पर भारतीय दिग्गजों ने क्या कहा, लंबे इंजतार के बाद भारत में सफलता का स्वाद चखा

  • न्यूजीलैंड 36 साल बाद भारत को उसकी सरजमीं पर टेस्ट में हराने में कामयाब हुआ है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया। पूर्व क्रिकेटर्स ने कीवी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आठ विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड के लिए ये जीत काफी खास है क्योंकि कीवी टीम ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सफलता का स्वाद चखा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम पर 136 रन से हराया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से शुरु होगा। न्यूजीलैंड को लंबे समय बाद मिली जीत और उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए बधाई दी है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ''सबसे पहली बात, बहुत अच्छा न्यूजीलैंड। पहले दिन मददगार परिस्थितियों का सही उपयोग और फिर दूसरी गेंद से चौथे दिन शानदार वापसी। जीत के हकदार।''

वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड की जीत पर कहा, ‘’1988 के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत के बाद न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम के नजारा! जाफर ने एक वीडियो शेयर किया है।

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और उसे 12 अंक हासिल हुए और वह डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई। कल भारत को 462 के स्कोर पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य मिला। खराब रोशनी के कारण शाम को आगे का खेल नहीं हो पाया था।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा जैसी गलती कर बैठते टॉम लैथम, 'बदकिस्मती' से चमकी किस्मत

जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद कोई कोताही नहीं बरती। विल यंग 48 रन बनाकर और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत दिला दी।

पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बावजूद भारत ने जिस तरह मैच में वापसी की थी , वह काबिले तारीफ है। उसे अब पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इस हार को भुलाकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें