Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs Ban Test Series Bangladesh wants to win Test Match vs India for the first time 1st draw in India

भारत में बांग्लादेश की टीम का रिकॉर्ड है 'जीरो', टेस्ट क्रिकेट में जीतना तो छोड़िए, ड्रॉ का सूखा भी नहीं हुआ समाप्त

  • बांग्लादेश की टीम जब 19 सितंबर से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेगी तो नजमुल हसन शंटो की कप्तानी वाली टीम की निगाहें भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर होंगी। टेस्ट मैच ड्रॉ भी भारत में बांग्लादेश से नहीं हुआ है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है, जबकि बांग्लादेश की टीम 15 सितंबर को चेन्नई पहुंचेगी। इस बीच जान लीजिए कि दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट को लेकर कैसी राइवलरी रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक जितने भी टेस्ट मैच खेले गए हैं, उनमें से किसी भी मैच में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है। हालांकि, दो मुकाबले बांग्लादेश की टीम ड्रॉ करने में सफल रही है।

टेस्ट क्रिकेट में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो बांग्लादेश की टीम को अभी पहली जीत का इंतजार है। दोनों देशों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन बांग्लादेश की टीम एक बार भी जीत की दहलीज पार नहीं कर पाई है। यहां तक कि भारतीय सरजमीं पर तो बांग्लादेश की टीम अभी तक टेस्ट मैच ड्रॉ भी नहीं करा सकी है। 13 में से 11 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि दो मैचों का नतीजा ड्रॉ के तौर पर निकला है। यहां तक कि दोनों ड्रॉ मैच बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपनी सरजमी पर कराए हैं। ड्रॉ हुए मैच को भी 9 साल हो चुके हैं। हालांकि, जिस तरह का खेल बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया था, उससे हौसले जरूर बढ़े होंगे, क्योंकि पाकिस्तान को भी पहली बार उन्होंने हराया था।

ये भी पढ़ेंः 91 साल में पहली बार...अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट बिना गेंद डले हुआ रद्द, फिर भी रचा इतिहास

बांग्लादेश की टीम ने आखिरी बार भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच साल 2015 में ड्रॉ कराया था और उससे पहले साल 2007 में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2007 में ड्रॉ हुआ था, जो चटोग्राम में खेला गया था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387/8 पर पारी घोषित की थी। इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 238 पर ढेर हो गई। भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी और 100/6 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह मेजबानों को 250 रनों का टारगेट दिया गया, लेकिन बांग्लादेश ने आखिरी दिन 104/2 बनाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। 2015 में फातुल्लाह टेस्ट मैच में बारिश ने खेल खराब किया। करीब 248 ओवरों का खेल बारिश ने बिगाड़ा। करीब तीन दिन बारिश के कारण बिगड़े तो मैच का नतीजा निकलना संभव नहीं लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें