Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Bangladesh Might Face ICC Punishment For Unacceptable Action In India Test

IND vs BAN: बांग्लादेश पर आईसीसी ठोक सकता है जुर्माना! नहीं गवारा होगी उनकी ये हरकत

  • इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन आधा घंटा अतिरिक्त खेल को खींचने के बावजूद मेहमान टीम 80 ओवर ही गेंदबाजी कर पाई। नियमों के अनुसार एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी करनी होती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेहमानों ने शानदार शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुश्किल में डाल दिया था। एक समय ऐसा था जब भारत ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट महज 34 के स्कोर पर गंवा दिए थे, वहीं 144 पर तो टीम अपने कुल 6 बल्लेबाजों को खो बैठी थी। मगर इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप ने भारत की वापसी कराई और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला। दिन का खेल खत्म होते-होते बांग्लादेश पर आईसीसी द्वारा सजा मिलने का भी खतरा मंडराने लगा है।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट का नहीं चला बल्ला तो मांजरेकर बोले- इनको दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी

दरअसल, पहले दिन आधा घंटा अतिरिक्त खेल को खींचने के बावजूद बांग्लादेश की टीम 80 ओवर ही गेंदबाजी कर पाई। नियमों के अनुसार एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी करनी होती है, अगर तय समय पर ओवर पूरे नहीं होते तो टीम को आधे घंटे का समय दिया जाता है, मगर बांग्लादेश ने तो अतिरिक्त समय का इस्तेमाल कर भी 10 ओवर कम गेंदबाजी की है।

ऐसे में आईसीसी बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जुर्माना लगा सकता है। यह जुर्माना उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स के साथ-साथ मैच फीस का भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:बाबर ने शतक लगाकर आलोचकों का मुंह किया बंद, सरफराज ने मैच के दौरान खींची टांग

पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में भी बांग्लादेश की टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने फाइन ठोका था। इस तरह के फाइन टीमों की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे सकते हैं।

बता दें, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश के खाते में अभी 45.83 प्रतिशत अंक है और टीम ने 3 पॉइंट्स का जुर्माना लग चुका है। वहीं भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते 2 पॉइंट्स का जुर्माना लगा था। टीम इंडिया 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें