Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar again said Rohit sharma and Virat kohli could have been picked for Duleep Trophy

रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं चला बल्ला तो संजय मांजरेकर ने फिर कहा- इनको दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी

  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला तो संजय मांजरेकर ने फिर से कहा कि इन्हें दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी। पहली पारी में ये बल्लेबाज इतनी जल्दी आउट नहीं होते।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने कुछ सप्ताह पहले एक एक्स पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए, क्योंकि पिछले पांच साल में उन्होंने ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, संजय मांजरेकर के इस बयान की आलोचना हुई थी, लेकिन वे अपने इस बात पर अभी भी अडिग हैं, क्योंकि रोहित और विराट बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चले नहीं। उन्होंने फिर वही बात दोहराई है कि विराट और रोहित को दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी। इस मैच की बात करें तो विराट और रोहित दोनों 6-6 रन बनाकर आउट हो गए।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो एक वीडियो में कहा, “रोहित शर्मा ने कुछ गेंदें खेलीं। इसलिए सभी ने देखा और महसूस किया कि पहला एक घंटा या शायद पूरा सत्र थोड़ा मुश्किल होने वाला था। आप जानते हैं कि रोहित शर्मा को अपना काम पूरा करना था। वह वही कर रहा थे, जो वह सबसे अच्छी तरह से करते हैं और वह अपना समय ले रहे थे, लेकिन आप जानते हैं कि सही लेंथ की 2 अच्छी गेंदों ने उनको परेशानी में डाल दिया।”

ये भी पढ़ें:जब धड़ाधड़ गिर रहे थे विकेट तो क्या था जायसवाल का टारगेट? मैच के बाद बताया

मांजरेकर ने गिल और विराट को लेकर कहा, "शुभमन गिल, फिर से अपनी पारी के शुरुआती चरण में ही आउट हो गए। वे भी अक्सर ऑफ स्टंप पर आकर लेग स्टंप की मारने की कोशिश करते हैं। विराट कोहली की जिस कमी पर हमने 100 बार बात की है। वैसे ही वे इस मैच में आउट हुए। यह एक ऐसा मामला था, जब परिस्थितियां कठिन थीं, तब इन तीनों ने संघर्ष किया।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इनको दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए। मांजरेकर ने इसी वीडियो में आगे कहा, "आप जानते हैं, कुछ सप्ताह पहले भी मैंने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखते हुए कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने जितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था और मुझे यकीन है कि वहां बिताया गया समय कम से कम पहली पारी में उनके लिए मददगार साबित हुआ होता, जहां वे आए तो चले नहीं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें