कोहली का बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड? MCG में दमदार 'हैट्रिक' का गोल्डन चांस; दो बार कर चुके ऐसा
- Virat Kohli Boxing Day Test Record: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरेंगे तो उनके पास एक दमदार ‘हैट्रिक’ का गोल्डन चांस होगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा चौथे 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाना है। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला सीरीज के पहले मैच में चला था लेकिन फिर खामोश हो गया। उन्होंने पर्थ में शतक ठोका मगर अगली तीन पारियों में केवल 21 रन ही जुटा पाए। कोहली अब एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरेंगे तो फॉर्म में लौटने के लिए बेकरार होंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है। चलिए, आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
6 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल चुके कोहली
कोहली ने अभी तक अपने करियर में 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 45 की औसत से 540 रन निकले। वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैदान पर उतर चुके हैं। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में एक शतक ठोका है और चार अर्धशतकीय पारियां खालीं। वहीं, कोहली ने दो बार 30 प्लस और एक बार 40 प्लस की पारी खेली। 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने अपना पहला बॉक्सिंग डे मैच उसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेला। वह तब एमसीजी में फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में 11 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में खाता नहीं खुला।
अब एक दमदार 'हैट्रिक' का गोल्डन चांस
कोहली भले ही एमसीजी में पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में नाकाम रहे लेकिन उसके बाद यहां लगातार दो टेस्ट में कदर काटा। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 272 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 54 रन ठोके। यह मैच ड्रॉ रहा था। कोहली ने 2018 में बॉक्सिंग टेस्ट की पहली पारी में 204 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत 84 रन बनाए थे। वह दूसरी पारी में शून्य पर लौटे। भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से रौंदा। कोहली उस वक्त कप्तान थे। हालांकि, वह 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेले क्योंकि वह पैरेंटल लीव के कारण भारत लौट आए थे। कोहली के पास अब एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट में 50 प्लस पारी की दमदार 'हैट्रिक' लगाने का गोल्डन चांस है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली
11, 0 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)
46, 11 बनाम साउथ अफ्रीका (2013)
169, 54 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014)
82, 0 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)
35, 18 बनाम साउथ अफ्रीका (2021)
38, 76 बनाम साउथ अफ्रीका (2023)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।