Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Ravi Shastri and Sanjay Manjrekar want to see Nitish Kumar Reddy to bat higher up the order in next matches

नीतीश रेड्डी को मिलना चाहिए प्रमोशन, रवि शास्त्री और संजय मांजरेकर ने कर दी डिमांड

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और संजय मांजरेकर का मानना है कि मेलबर्न में नीतीश की शतकीय पारी के बाद उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजना चाहिए। नीतीश 105 रन बनाकर नाबाद हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई 127 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में वापसी की है। नीतीश की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मेलबर्न में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 358 रन बना लिये हैं। नीतीश 176 गेंद में 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि आगामी मैचों में नीतीश की बैटिंग पोजिशन को बदलने की जरूरत है, जिससे सही संतुलन मिल सके।

रवि शास्त्री ने कहा है कि मेलबर्न में उसकी पारी देखने के बाद उसे बैटिंग पोजिशन में ऊपर खेलने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने छठे नंबर पर नीतीश को बल्लेबाजी करवाने की सलाह दी है। संजय मांजरेकर के मुताबिक नीतीश को रविंद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।

रवि शास्त्री ने तीसरे दिन ब्रेक के दौरान कहा, ''मुझे लगता है जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की है, वो आखिरी बार सातवें नंबर पर बैटिंग कर रहा है। टीम का संतुलन बनाये रखने के लिए, आपको उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाना होगा, चाहे पांचवें या छठे नंबर पर और फिर आपके पास 5 गेंदबाजों को खिलाने का मौका होगा और 20 विकेट लेने का भी। उन्होंने चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और कप्तान को इस तरह का आत्मविश्वास दिया है।"

ये भी पढ़ें:नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में काटा गदर, पहला टेस्ट शतक जड़कर रचा धांसू कीर्तिमान

संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ''मेलबर्न में इस पारी से नीतीश रेड्डी का रोल साफ हो गया है। वह अगले टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। जडेजा सातवें और फिर 4 तेज गेंदबाज। इससे ज्यादा संतुलित टीम होगी।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें