Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Siraj was treated badly Australian fans treated him like Virat Kohli

मोहम्मद सिराज के साथ हुआ बुरा बर्ताव, ऑस्ट्रेलिया फैंस ने किया विराट कोहली जैसा हाल

  • मोहम्मद सिराज जैसे ही गेंदबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनका बुरा हाल कर दिया। मैदान पर कई जगह से उनके खिलाफ हूटिंग की आवाजें आई। यह सब पिछले मैच में ट्रेविस हेड के साथ हुई नोकझोंक के चलते हुआ।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Dec 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय बॉलिंग अटैक की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की, वहीं दूसरे छोर से जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज ने संभाली। सिराज जैसे ही गेंदबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनका बुरा हाल कर दिया। मैदान पर कई जगह से उनके खिलाफ हूटिंग की आवाजें आई। यह सब पिछले मैच में ट्रेविस हेड के साथ हुई नोकझोंक के चलते हुआ। ऑस्ट्रेलियाई फैंस अकसर विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग करते नजर आते हैं, ऐसा ही कुछ उन्होंने विराट कोहली के खिलाफ भी किया था।

विराट कोहली के खिलाफ क्या हुआ था?

2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्राउड विराट कोहली के खिलाफ हूटिंग कर रहा था। कोहली अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा दी। उनकी यह हरकत कैमरे में भी कैद हो गई थी। मैच रेफरी ने विराट कोहली पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था। हालांकि कोहली ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली थी।

सिराज और हेड के बीच एडिलेड में क्या हुआ था?

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 82वें ओवर के दौरान हुई, सिराज ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हेट को एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर पर बोल्ड किया। उनको आउट करने के बाद भारतीय गेंदबाज ने जोरदार विदाई दी जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पसंद नहीं आई। अपने खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव होता देख ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी ताव में आ गए और सिराज के खिलाफ हूटिंग करने लगे। हालांकि मैच के बाद सिराज और हेड ने आपस में गले लगकर मामले को खत्म करने की कोशिश की।

इस नोकझोंक के बाद आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए ICC आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जो "ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है या जो आउट होने पर बल्लेबाज से आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।" ट्रैविस हेड को भी लगभग तरह के आर्टिकल का दोषी पाया गया है। हालांकि, उनकी मैच फीस नहीं काटी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें