Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table After IND vs AUS 18th Match India Australia in Top 2

भारत की हार के बाद कैसा है WT20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल का हाल, SF में पहुंचने वाली पहली टीम बनी AUS

  • ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा फेरबदल तो नहीं हुआ है, मगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की किस्मत उनके हाथ में नहीं रह गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 05:41 AM
share Share
Follow Us on

ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराकर जीत का चौका लगाया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं हार के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अब टीम इंडिया की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है। भारत अगर-मगर के फेर में फंस गया है। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं इसका फैसला पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले के नतीजे के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें:अगर-मगर के फेर में फंसी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

ग्रुप-ए में भारत टॉप-2 में बरकरार

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बावजूद भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बरकरार है। भारत ने लीग स्टेज में खेले 4 में से 2 मैच जीते हैं और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के अलावा न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक है, मगर भारत थोड़ा नेट रन रेट होने की वजह से कीवी टीम के ऊपर है। टीम इंडिया का नेट रन रेट +0.322 का है, जबकि न्यूजीलैंड का +0.282 का।

आज भारत को पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी की जीत की दुआ मांगनी होगी ताकि टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाए। अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारता है तो भारत बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगा।

ये भी पढ़ें:बैन झेल चुके क्रिकेटर की इंडिया सीरीज में खुलेगी किस्मत, टेलर की भविष्यवाणी
टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया (Q)440008+2.223
भारत422004+0.322
न्यूजीलैंड321004+0.282
पाकिस्तान312002-0.488
श्रीलंका (E)303000-2.173

ग्रुप-बी में इंग्लैंड बना नंबर-1

ऑस्ट्रेलिया की तरह ग्रुप-बी में अभी तक इंग्लैंड को कोई हरा नहीं पाया है। टीम जीत की हैट्रिक लगाकर अपने ग्रुप की बादशाह बनी हुई है। इंग्लैंड का नेट रन रेट भी अब साउथ अफ्रीका से बेहतर हो गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद साफ होगा कि ग्रुप-बी से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। वेस्टइंडीज फिलहाल 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है, उनके पास इंग्लैंड को हराकर अधिकतम 6 अंकों तक पहुंचने का मौका है।

टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
इंग्लैंड 330006+1.716
साउथ अफ्रीका431006+1.382
वेस्टइंडीज321004+1.708
बांग्लादेश (E)413002-0.844
स्कॉटलैंड (E)404000-3.129

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें