स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिका रावल ने क्यों कहा- कोई मैजिक नहीं बल्कि…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बैटर प्रतिका रावल ने कम ही समय में अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया है। प्रतिका ने आयरलैंड के खिलाफ 154 रनों की पारी खेली।
प्रतिका रावल ने अपने छठे वनडे इंटरनेशनल मैच में ही गजब का कारनामा कर दिखाया। भारत की ओर से पारी का आगाज करते हुए महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब प्रतिका के नाम दर्ज हो गया है। शेफाली वर्मा की जगह भारतीय टीम में मिले मौके को प्रतिका ने अभी तक काफी अच्छी तरह से भुनाया है। पहली छह पारियों में प्रतिका ने 74 की औसत से कुल 444 रन बना डाले हैं। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पारी का आगाज करते हुए भारत को दमदार शुरुआत दी है। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए, जिसमें प्रतिका और मंधाना दोनों के शतक शामिल हैं। मंधाना ने 135 रनों की पारी खेली।
आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद प्रतिका रावल ने कहा, ‘मैं बस एक-एक बॉल के साथ पारी आगे बढ़ा रही थी, मैं इस बारे में ज्यादा सोच ही नहीं रही थी कि किस तरह के शॉट्स खेलने हैं, मैं एक समय पर एक ही कदम बढ़ा रही थी। जब में 70s में पहुंची तो मैं कुछ स्लो हो गई थी, लेकिन बाद में मैंने उसकी भरपाई कर दी।’ स्मृति मंधाना की पारी को लेकर प्रतिका ने कहा, ‘उनको बैटिंग करते हुए देखना हमेशा काफी मजेदार होता है, वह अपने शॉट्स काफी पावर के साथ खेलती हैं, मुझे ऐसे में बैकसीट लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है। मेरे दिमाग में ज्यादा कुछ चल नहीं रहा था। हम बस 400 का आंकड़ा पार करना चाहते थे और हमने 430 रनों का स्कोर खड़ा किया, तो यह काफी अच्छा रहा।’
मंधाना के साथ प्रतिका ने अपनी साझेदारी को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं लगता इसमें कोई मैजिक है, हम बस एक-दूसरे के साथ काफी ज्यादा कंफर्टेबल हैं, हम रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचते हैं, हम बस हर बॉल के हिसाब से खेलते हैं और आगे बढ़ते हैं और शायद यही चीज है जो अंतर पैदा कर रही है।’ प्रतिका और मंधाना ने छह बार पारी का आगाज किया है और दोनों के बीच तीन शतकीय साझेदारी हो चुकी हैं। प्रतिका ने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया, वहीं मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और सात छक्के जड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।