वनडे विश्व कप के बाद कितनी बदल गई है भारतीय टीम, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इनका कटा पत्ता
- बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया है। 50 ओवर के क्रिकेट में पिछली बार आईसीसी इवेंट (वनडे विश्व कप 2023) के लिए चुनी गई टीम और इस बार के लिए चुनी गई टीम में चार बदलाव देखने को मिले हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की। पिछली बार वनडे फॉर्मेट में 2023 में घरेलू सरजमीं पर खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में उसका अजेय रथ रोक दिया था। अब टीम के पास एक बार फिर से 50 ओवर के क्रिकेट में आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका मिला है और इसके लिए टीम भी चुन ली गई है। हालांकि क्या आपको पता है पिछली और इस बार आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कितना बदलाव हुआ है, शायद नहीं पता होगा, चलिए हम यहां आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि इस बार स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं।
भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के बाद 50 ओवर के क्रिकेट में सिर्फ दो सीरीज ही खेली है और चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलने वाली है। भारत ने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं लेकिन इसके बावजूद टीम में चार बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं 11 खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
वनडे विश्व कप में शामिल रहे चार खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इनमें सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। सूर्यकुमार यादव को वनडे विश्व कप में खराब फॉर्म की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और इसके बाद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि इस समय वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। ईशान किशन बोर्ड के दिशा निर्देशों को नजरअंदाज करने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह गंवा बैठे हैं। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में था, जिसके कारण चयनकर्ताओं ने उनको ड्रॉप करके अन्य विकल्पों पर ध्यान दिया है।
वनडे विश्वकप स्क्वॉड में शामिल रहे इन खिलाड़ियों की जगह इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। यशस्वी पहली बार वनडे में खेलते हुए दिखेंगे। ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद वापसी करने में कामयाब रहे हैं और टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर को उनके हालिया अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ी ( वनडे विश्वकप 2023, चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
वनडे विश्व कप 2023 की टीम
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।