Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़unfit jasprit bumrah selected for champions trophy ajit agarkar and rohit sharma give update on his fitness

अनफिट जसप्रीत बुमराह को भी टीम में मिली जगह, रोहित-अगरकर ने बैकअप चुनकर दी टेंशन

  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया है लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। अगरकर ने कहा है कि फरवरी की शुरुआत में उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट आएगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

बीसीसीआई ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में भारत ने तीन पेसर और चार स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल हैं और उनकी फिटनेस पर मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने भी कहा है कि बुमराह की उपलब्धता को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा। हालांकि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि इस समय बुमराह की फिटनेस को लेकर उन्हें ज्यादा नहीं पता है और इसलिए उनकी जगह अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गई है। रोहित ने कहा, ''हम इस समय जसप्रीत बुमराह के बारे में निश्चित नहीं हैं, इसलिए हम ऐसा गेंदबाज चाहते थे जो यह भूमिका निभा सके, हमने अर्शदीप सिंह को चुना।"

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, ''बुमराह को पांच सप्ताह के लिए विश्राम करने के लिए कहा गया था और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत तक बुमराह के फिट होने की उम्मीद है।''

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जिससे उन्होंने एससीजी में अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं की थी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

ये भी पढ़ें:शमी की वापसी, गिल को बड़ी जिम्मेदारी; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दिया गया है। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की वापसी हुई है, जबकि यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है, जबकि शमी ने 2023 में 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे टीम में वापसी की है। हर्षित राणा को केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना गया है।

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें