Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fan became a millionaire during SA20 league caught this amazing catch video went viral

एक कैच ने फैन को दिलाई 90 लाख में हिस्सेदारी...SA20 लीग के दौरान दिखा गजब नजारा; VIDEO

  • इस कैच के बाद कोई केन विलियमसन के शॉट की नहीं बल्कि फैन के कैच की तारीफ कर रहा था। यह कैच विलियमसन के शॉट से ज्यादा चर्चित हो गया, क्योंकि इस कैच ने उस फैन को 2 मिलियन साउथ अफ्रीकी रैंड में हिस्सेदारी दिला दी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट मैच के दौरान जब गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के पार जाती है तो वहां मौजूद फैंस गेंद को पकड़ने के लिए काफी एक्साइटेड दिखते हैं। कई टूर्नामेंट में तो एक हाथ से कैच पकड़ने पर फैंस को इनाम भी मिला है, ऐसा ही एक नजारा SA20 लीग के दौरान देखने को मिला। DSG vs PC मैच के दौरान एक फैन ने केन विलियमसन का ऐसा कैच पकड़ा जिसने उसे लखपति बना दिया। दरअसल, SA20 लीग में मैदान के बाहर फैन्स को एक हाथ से कैच पकड़ने के लिए 90 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। बता दें, फैन ने यह कैच केन विलियमसन का पकड़ा, उसका यह कैच देखने के बाद विलियमसन के शॉट से ज्यादा उनकी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें:2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले कितने खिलाड़ी एक्टिव? इन 6 को फिर मिलेगा मौका

SA20 लीग के दूसरे मैच का समापन रोमांचक तरीके से हुआ, डरबन के सुपर जायंट्स (DSG) ने किंग्समीड में प्रिटोरिया कैपिटल्स (PC) को मात्र दो रन से पटखनी दी। मगर उससे पहले, स्टैंड में एक ऐसा पल था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ईथन बॉश द्वारा फेंके गए DSG की पारी के 17वें ओवर में, केन विलियमसन ने एक घुटने पर बैठकर गेंद को डीप मिड-विकेट के पीछे स्टैंड में छक्के के लिए भेजा, लेकिन वहां मौजूद एक फैन ने उस गेंद को एक हाथ से लपक हर किसी का ध्यान खींचा।

इस कैच के बाद कोई केन विलियमसन के शॉट की नहीं बल्कि फैन के कैच की तारीफ कर रहा था। यह कैच विलियमसन के शॉट से ज्यादा चर्चित हो गया, क्योंकि इस कैच ने उस फैन को 2 मिलियन साउथ अफ्रीकी रैंड में हिस्सेदारी दिला दी, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 90 लाख रुपये) बैठते हैं।

दरअसल, SA20 में कैच के लिए जो 2 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है, वो पूरे सीजन में एक हाथ से कैच पकड़ने वाले फैंस में बांटा जाएगा।

ये भी पढ़ें:मंधाना के बल्ले ने लगाई आग, तोड़ा मिताली का रिकॉर्ड; इस मामले में बनीं नंबर-1

कैच इतना बेहतरीन था कि कमेंटेटर मार्क निकोलस ने आश्चर्य से कहा, “क्या उसने खेल खेला है? यदि उसने खेल खेला है तो उसे (जीत की राशि को) तिगुना कर दो...यह उचित है!”

बात मुकाबले की करें तो, DSG ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 209 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए PC को रहमानुल्लाह गुरबाज (89) और विल जैक्स (64) ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। 12.1 ओवर में दोनों के बीच 154 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मगर इसके बावजूद टीम हार गई। टीम को आखिरी 47 गेंदों पर जीत के लिए 56 रनों की दरकार थी, मगर नूर अहमद और क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाज ने DSG को यह रोमांचक मैच 2 रन से जीताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें