Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fakhar Zaman predicted semifinalist of champions trophy 2025 india afghanistan pakistan and south africa no australia

चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-4 टीमों को लेकर फखर जमां का प्रिडिक्शन सुन दिमाग चकरा जाएगा, AUS-ENG आउट

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है, जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के धाकड़ बैटर फखर जमां ने सेमीफाइनलिस्ट टीम को लेकर अपना प्रिडिक्शन बताया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जानी है। दरअसल पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी, जिसके बाद तमाम विवादों के बाद आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूर कर लिया और अब भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी, चैम्पियंस ट्रॉफी का एक सेमीफाइनल मैच दुबई में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाना है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर पाकिस्तान के धाकड़ बैटर फखर जमां ने अपना प्रिडिक्शन बताया है, जो सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

2023 वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को फखर ने इस लिस्ट से बाहर रखा है। उनका प्रिडिक्शन ऐसा है, जो सुनकर आप भी अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। चलिए पहले जानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका हैं। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम को लीग राउंड में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा। भारत अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा। 20 फरवरी को उसका सामना बांग्लादेश से होना है, 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से।

अब चलिए बात करते हैं फखर जमां के प्रिडिक्शन की। फखर का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेंगे, जबकि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान। ऐसे में फखर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें लीग राउंड में ही टूर्नामेंट से आउट हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें