Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SA Highlights South Africa Enters Champions Trophy 2025 Semifinal After Beating England Eliminates Afghanistan

साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री; इंग्लैंड ने झेला 'ट्रिपल गम', अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर

  • ENG vs SA Champions Trophy: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री; इंग्लैंड ने झेला 'ट्रिपल गम', अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा और आखिरी सेमीफाइनलिस्ट कंफर्म हो गया है। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। ग्रुप-बी का हिस्सा साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा। इंग्लैंड की टीम कराची के मैदान पर 38.2 ओवरों में महज 179 रनों पर ऑलआउट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से टारगेट चेज कर लिया। वहीं, अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर हो गए हैं। दरअसल, सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके इंग्लैंड को रन-रेट के आधार पर अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने का मौका देने के लिए कम से कम 207 रन से जीत की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंग्लैंड ने हार का 'ट्रिपल गम' झेला है। इंग्लैंड लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका। इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफागनिस्तान के हाथों हार मिली।

डुसेन-क्लासेन ने की अहम साझेदारी

ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका पांच अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहा। वहीं, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में सीट कंफर्म की। इंग्लैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रिस्टन स्टब्स खाता खोले बगैर तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। आर्चर ने नौवें ओवर में रयान रिकेल्टन (27) को बोल्ड किया। रस्सी वैन डेर डुसेन (87 गेंदों में नाबाद 72, छह चौके, तीन छक्के) और हेनरिक क्लासेन (56 गेंदों में 64, 11 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की अहम साझेदारी की। क्लासेन को आदिल रशीद ने 29वें ओवर में आउट किया। डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें:जरूरी भी और मजबूरी भी! भारत के सेमीफाइनल के फेर में उलझे ऑस्ट्रेलिया और SA

ऑलरांडर जानसेन ने कर दिया कमाल

इससे पहले, साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलरांडर मार्को जानसेन (39 रन देकर तीन विकेट) ने नई गेंद से तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर कमाल कर दिया। मध्य के ओवरों में वियान मुल्डर (25 रन देकर तीन विकेट) और केशव महाराज (35 रन देकर दो विकेट) ने दबाव बनाया, जिससे साउथ अफ्रीका ने मैच के परिणाम निकले बिना ही नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड के वनडे कप्तान के रूप में अपने अंतिम मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, बटलर का यह दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि जानसेन ने शुरुआत में ही कहर बरपा दिया, जिससे सातवें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन हो गया।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए रूट ने बनाए सर्वाधिक रन

सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (08) ने यानसेन की उछाल लेती गेंद पर बल्ला छुआ दिया और पवेलियन लौट गए जबकि जेमी स्मिथ (0) शॉर्ट बॉल को समझने में विफल रहे। इसके बाद बेन डकेट (24) यानसेन को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे। इससे इंग्लैंड का शीर्ष क्रम चरमरा गया। हैरी ब्रुक (19) और जो रूट (37) ने 62 रन की साझेदारी करके वापसी की कोशिश की। लेकिन जब यह साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी तभी साउथ अफ्रीका ने लगातार दो विकेट झटक लिए।

ये भी पढ़ें:विराट नया इतिहास रचने की दलीज पर, NZ के खिलाफ तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

ऐसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा इंग्लैंड

महाराज की गेंद पर ब्रुक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन डीप में जानसेन को शानदार कैच लपक लिया। वहीं, रूट को मुल्डर ने बोल्ड किया। इंग्लैंड की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब लियाम लिविंगस्टन (09) और जेमी ओवरटन (11) भी जल्दी ही आउट हो गए जिससे 26वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 129 रन हो गया। बटलर (21) और जोफ्रा आर्चर (25) ने 42 रन की साझेदारी करके स्कोर को कुछ सम्मानजनक बनाया। लेकिन मुल्डर ने आर्चर को आउट कर दिया और फिर इंग्लैंड के कप्तान भी लुंगी एनगिडी ने धीमी गेंद पर आउट हो गए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें