Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SA champions trophy 2025 Karachi black cat makes appearance during England vs South Africa match video goes viral

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में काली बिल्ली की वजह से बार-बार रुका मैच, देखिए मजेदार वीडियो

  • चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान काली बिल्ली ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा। कराची में हुए मैचों के दौरान कई बार इस बिल्ली की वजह से मैच रुका है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में काली बिल्ली की वजह से बार-बार रुका मैच, देखिए मजेदार वीडियो

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान कराची की फेमस काली बिल्ली एक बार फिर नजर आई, जिसके कारण मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कराची के नेशनल स्टेडियम में इससे पहले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भी काली बिल्ली स्टेडियम में दिखी थी। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

कराची में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान दो बार काली बिल्ली ने स्टेडियम के चक्कर लगाए। दूसरी बार वह तेजी से स्टेडियम के बाहर निकल गई। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस काली बिल्ली काफी फेमस हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तस्वीर काफी शेयर भी कर रहे हैं।

पहली बार बिल्ली ने पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड त्रिकोणीय फाइनल के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और फिर कुछ लोगों ने उसे स्टेडियम से बाहर निकाला। इसके बाद दूसरी बार साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए मचै के दौरान बिल्ली नजर आई। कैट को मैदान से बाहर करने के लिए कागिसो रबाडा खुद उसके पीछे गए, जिससे मैच शुरू हो सके।

ये भी पढ़ें:2018 में एमएस धोनी हो गए थे गुस्सा; कोच होने के बाद भी माइकल हसी को पड़ी थी डांट

शनिवार को मैच के दौरान, बिल्ली ने पाया कि कैमरे उस पर हैं, जिससे प्रशंसक और कमेंटेटर बहुत खुश हुए। कमेंट्री कर रहे डेल स्टेन ने कहा कि बिल्ली को अपनी लोकप्रियता के कारण अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें