Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Daniel Sams and Cameron Bancroft hospitalised after collided while attempting to take a catch in bbl

क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा होगा ऐसा हादसा, फील्डिंग करते समय टकराए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

  • डेनियल सैम्स और कैमरन बैनक्रॉफ्ट बीबीएल के एक गेम में कैच पकड़ने के प्रयास में आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों खिलाड़ियों के चेहरे से खून निकलने लगा था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

बिग बैश लीग में शुक्रवार को सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। पर्थ में खेले गए बीबीएल के 22वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेनियल सैम्स और कैमरन बैनक्रॉफ्ट मैदान में फील्डिंग करते समय एक दूसरे से टकरा गए, जिसमें दोनों खिलाड़ियों को काफी गंभीर चोट आई है। सोशल मीडिया पर

स्कॉर्चर्स की पारी के 16वें ओवर में ये हादसा हुआ। दोनों खिलाड़ी कूपर कोनोली द्वारा खेले गए शॉट को पकड़ने के लिए डेनियल सैम्स और कैमरन बैनक्रॉफ्ट भागे। इस दौरान दोनों ऊपर की तरफ देख रहे थे और गेंद पकड़ने के दौरान दोनों एक दूसरे से जाकर टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खिलाड़ियों के चेहरे से खून निकल आया।

ये भी पढ़ें:करुण नायर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने दर्ज की बड़ी

टक्कर होने के बाद कैमरन बैनक्रॉफ्ट की नाक से खून निकल रहा था। हालांकि फीजियो की मदद से वह खुद मैदान से बाहर चले गये। लेकिन डेनियल सैम्स को स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया। डेनियर तुरंत गेम से भी बाहर गए। उन्हें हैचर ने रिप्लेस किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें