करुण नायर ने 542 रनों के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने दर्ज की बड़ी जीत
- करुण नायर ने बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। करुण ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन के 2010 में बनाए गए 527 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
करुण नायर ने बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड तोड़ा जिससे विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त दी। जबकि श्रेयस अय्यर के 137 रन की मदद से मुंबई ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पुडुचेरी को 163 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। नायर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसमें वह पिछले चार मैच में 112, 44, 163 और 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शुक्रवार को एक और 112 रन की पारी खेली लेकिन आउट हो गये। पर शतक जड़कर विदर्भ को विजयनगरम में ग्रुप डी मैच में उत्तर प्रदेश पर आठ विकेट की शानदार जीत हासिल करने में मदद की।
करुण ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन के 2010 में बनाए गए 527 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण आखिरकार 112 रन पर आउट हो गए जिससे उनकी कुल संख्या 542 रन पर रुक गई। इससे उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस सूची में अन्य खिलाड़ी जोशुआ वैन हीर्डन (512), फखर जमां (455) और तौफीक उमर (422) शामिल हैं। यह विजय हजारे ट्रॉफी में करुण का चौथा और लगातार तीसरा शतक था
समीर रिज्वी के 104 रन (82 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) से उत्तर प्रदेश ने आठ विकेट पर 307 रन बनाये। इसके जवाब में विदर्भ ने यश राठौड़ के नाबाद 138 रन और नायर की 112 रन की पारी से दो विकेट पर 313 रन बनाकर जीत प्राप्त की।
मुंबई की अहमदाबाद में जीत में अय्यर की 137 रन की नाबाद पारी अहम रही जिससे मुंबई ने ग्रुप सी मैच में पुडुचेरी को 163 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन अय्यर ने क्रीज पर उतरकर 16 चौके और चार छक्के जड़ित 133 गेंद की पारी से टीम को नौ विकेट पर 290 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पुडुचेरी की टीम 27.2 ओवर में महज 127 रन पर सिमट गई जिसमें सूर्यांश शेडगे (27 रन देकर दो विकेट), आयुष म्हात्रे (सात रन देकर दो विकेट) और शार्दुल ठाकुर (47 रन देकर तीन विकेट) ने गेंद से धमाल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।