Demand for Reconstruction of Overloaded Morang Vehicles Damaging Naubasta Road ओवरलोडिंग से कराह रही नौबस्ता रोड, डीएम से गुहार, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDemand for Reconstruction of Overloaded Morang Vehicles Damaging Naubasta Road

ओवरलोडिंग से कराह रही नौबस्ता रोड, डीएम से गुहार

Fatehpur News - -किशनपुर क्षेत्र स्थित मोरंग खदान से जमकर ओवरलोडिंग ओवरलोडिंग से कराह रही नौबस्ता रोड, डीएम से गुहार ओवरलोडिंग से कराह रही नौबस्ता रोड, डीएम से गुहार

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोडिंग से कराह रही नौबस्ता रोड, डीएम से गुहार

खागा। मोरंग वाहनों की ओवरलोडिंग से छलनी नौबस्ता रोड का प्रकरण शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम के समक्ष उठाया गया। व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और इस खस्ताहाल सड़क के नवनिर्माण की मांग की। न केवल इस समय बल्कि बीते कई खनन सत्रों से मोरंग वाहनों की ओवरलोडिंग से जर्जर एवं बदहाल हो चुकी नौबस्ता रोड इस समय दोआबा में सड़कों की दुर्दशा का नया ‘प्रतीक बन गई है। करीब पांच वर्ष पूर्व लगभग 24 करोड़ की लागत से नवीकृत एवं चौड़ीकृत की गई नौबस्ता रोड चंद महीनों में धराशायी होने लगी।

कई बार पैचिंग व मरम्मत के बावजूद सड़क की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि सड़क में गहरे धंसे मोरंग लदे वाहनों को क्रेनों से निकालना पड़ रहा है। ई रिक्शा पलटने से सवार चुटहिल होते हैं एवं दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने प्रतिनिधि मंडल संग डीएम से मुलाकात कर नौबस्ता रोड के नवनिर्माण की मांग की। इस पर डीएम ने उन्हें बताया कि नौबस्ता रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए। संगठन के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि यदि जल्द ही नाौबस्ता रोड के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को विवश होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।