Youth Attacked with Weapons Over Land Dispute in Shukul Bazar भूमि विवाद में युवक पर लाठी डंडे और हथियार से हमला, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsYouth Attacked with Weapons Over Land Dispute in Shukul Bazar

भूमि विवाद में युवक पर लाठी डंडे और हथियार से हमला

Gauriganj News - शुकुल बाजार। संवाददाता गुरुवार की शाम साईगंज चौराहे से सब्जी लेकर घर लौट

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में युवक पर लाठी डंडे और हथियार से हमला

शुकुल बाजार। संवाददाता गुरुवार की शाम साईगंज चौराहे से सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक के साथ साईंदाता कुटी मोड़ के पास भूमि विवाद की रंजिश में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को मरणासन्न कर दिया। घायल अवस्था में युवक को पहले सीएचसी शुकुल बाजार और फिर जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे पठान रोहना मीरापुर निवासी मोहम्मद इतिफाद गुरुवार की शाम बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के साईगंज चौराहे से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह साईंदाता कुटी मोड़ के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए बैठे उसके गांव के ही विपक्षियों ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे मो. इतिफाद गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। जिसे मृत समझकर आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए उसे सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल के रिश्तेदार महफूज अहमद ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। इस संबंध में एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों मुजीब, सिरताज, रुकसार, अबसार, आसिफ, इमरान, मौसम अली व इम्तियाज निवासी पूरे पठान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।