Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Duckett becomes the fastest to score 2000 test runs beat tim southee and adam Gilchrist

बेन डकेट का बल्ला उगल रहा है आग, तूफानी बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • बेन डकेट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में आग उगल रहा है। वे वीरेंद्र सहवाग की तरह तेज गति से बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। इस बीच अपनी तूफानी बल्लेबाजी से डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 05:33 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड की टेस्ट टीम दो साल पहले तक कुछ अच्छे ओपनरों के लिए तरस रही थी। कई खिलाड़ियों को आजमाया गया था, लेकिन कोई भी इतना सफल नहीं हुआ था, जितना बेन डकेट हुए हैं। बेन डकेट ने कुछ ही समय में ना सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की की है, बल्कि एक भरोसेमंद तूफानी बल्लेबाज भी इंग्लैंड के लिए बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बेन डकेट का अलग रूप नजर आ रहा है और उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जब से गेंदों का डाटा उपलब्ध है, तब से कोई भी इतनी तेज गति से टेस्ट में 2 हजार रन नहीं बना पाया है।

बेन डकेट ने इस मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है। बेन डकेट ने महज 2293 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा छूआ। वहीं, टिम साउदी ने 2418 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 2483 गेंदों में अपने करियर में 2000 रनों तक पहुंचे थे। इस तरह बेन डकेट ने विश्व रिकॉर्ड अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कायम किया है। वे पाकिस्तान की नाक में दम किए हुए हैं। पिछले दौरे की तरह इस बार भी वे पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सदर्न सुपर स्टार्स बनी LLC 2024 चैंपियन, यूसुफ पठान के तूफान से थमी सांसें

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक और कारनामा कर दिखाया है। एक दिसंबर 2022 से अब तक कोई भी ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 1700 रनों के पार नहीं पहुंचा है, लेकिन बेन डकेट 1800 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वे 43 पारियों में 45 के औसत से 1832 रन बनाने में सफल हुए हैं। दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं, जिन्होंने 39 मैचों में 1605 रन बनाए हैं। बेन डकेट के साथी बल्लेबाज जैक क्रॉली 1450 रन 37 पारियों में बना चुके हैं। वहीं, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 20 पारियों में 1217 रन बनाने में सफल हुए हैं। सबसे ज्यादा शतक भी बेन डकेट के ही नाम दर्ज हैं। वे 4 शतक जड़ चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें