PAK के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए AUS ने बिना कप्तान के कर दिया स्क्वॉड का ऐलान, भारत बना वजह!
- भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कोई कप्तान नियुक्त नहीं किया है। टीम में 13 खिलाड़ी चुने गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अगले महीने तीन मैच की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की अगुवाई तो पैट कमिंस करेंगे, मगर ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान कौन होगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच तीन टी20 मैच खेले जाने हैं, इस सीरीज के तुरंत बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो जाएगी। ऐसे में भारत के खिलाफ सीरीज को ध्यान में रखते हुए सभी सीनियर खिलाड़ी टेस्ट की तैयारियों में बिजी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित टी20 कप्तान मिचेल मार्श हैं, मगर वह भी भारत के खिलाफ टेस्ट की तैयारियों में बिजी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया है, हैरानी की बात यह है कि इन 13 में से किसी भी खिलाड़ी ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी नहीं की है। इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैंपा और मार्कस स्टोइनिस जैसे ही कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं।
नए कप्तान के साथ नया कोच भी होगा साथ
जैसा की साफ है ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से ज्यादा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर फोकस कर रहा है। ऐसे में उनके कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम के साथ नहीं रहेंगे। उनकी जगह आंद्रे बोरोवेक T20 सीरीज में टीम को कोच करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।