चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है, मगर टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। चोट के चलते टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है, मगर टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। चोट के चलते टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खुद इसकी पुष्टि की है, उन्होंने बताया है कि पीठ की चोट के चलते नॉर्खिया इस आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बोर्ड ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही उनका स्कैन किया गया था जिसमें उनकी स्थिति की गंभीरता का पता चला है।
साउथ अफ्रीका पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है, जिसमें नॉर्खिया भी शामिल है। अब इस तेज गेंदबाज के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में बदलाव करने होंगे। हालांकि टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
मेडिकल जांच में पाया गया कि नॉर्किया टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे। साउथ अफ्रीका अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, "प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट के कारण बेटवे SA20 के शेष मैचों के साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं 31 वर्षीय खिलाड़ी, जिन्हें शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था, उनका सोमवार दोपहर को स्कैन कराया गया, जिसमें चोट की गंभीरता का पता चला।"
बयान में आगे कहा गया है, "उनके 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं है, जहां साउथ अफ्रीका 21 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"
नॉर्खिया ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी फॉर्मेट में हिस्सा नहीं लिया है और आखिरी बार 2 दिसंबर को अबू धाबी टी 10 के दौरान मैदान पर दिखाई दिए थे। उनकी फिटनेस लगातार परेशानी का सबब बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।