अब कोहली-रोहित की भी लगेगी क्लास, गंभीर के कोचिंग स्टाफ में हो सकती है नए चेहरे की एंट्री; BCCI कर रहा तैयारी
- गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने के लिए बैटिंग कोच की एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन टीम मैनेजमेंट के बीच चर्चा से पता चलता है कि सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई गौतम गंभीर की अगुवाई वाले भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए चेहरे को शामिल करने की तैयारी में है। गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने के लिए बैटिंग कोच की एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के बीच चर्चा से पता चलता है कि सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
फिलहाल, भारतीय कोचिंग स्टाफ में हेज कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं।
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा था कि भारतीय कोचिंग सेटअप में फिलहाल ऐसा कोई नहीं है जो कोहली को उनकी गलती बता सके। उन्होंने बताया था कि एक बार रवि शास्त्री ने कोहली की गलती को सुधारा था जिसका फायदा उन्हें मिला था, मगर भरत अरुण को लगता है कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ का कद इतना बड़ा नहीं है कि वह कोहली को सलाह दे सके।
उन्होंने था कहा, "शास्त्री ने उनसे कहा था कि इंग्लैंड में गेंद स्विंग होती है और आप लेग स्टम्प पर खड़े होते हो। आप वहां खड़े नहीं हो सकते। आपको मिडिल स्टम्प पर आना होगा, क्रीज के बाहर आना होगा। आप क्रीज के मालिक हो। कोहली ने इस बात को ऑस्ट्रेलिया में भी माना और चार शतक जमाए।"
भरत अरुण ने साथ ही कहा था, "कोहली से ये बात कहने के लिए आपके पास वो कद और आत्मविश्वास होना चाहिए जो शास्त्री के पास था। मुझे लगता है कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ के पास वो नहीं है।"
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार कोहली स्लिप में आउट हो रहे थे, उस समय ऐसा लगा नहीं कि कोचिंग स्टाफ में से किसी ने उन्हें सुधारने की कोशिश की हो।
अब ऐसा लगता है कि बीसीसीआई एक ऐसे ही चेहरे की तलाश में है जो कोहली और रोहित जैसे बड़े बल्लेबाजों के साथ काम कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।