Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़22 year old Pakistan international makes dramatic u turn after quitting PSL

22 साल की उम्र में रिटायरमेंट…जज्बात में बह गया पाकिस्तानी खिलाड़ी, 24 घंटे में मारा यू-टर्न- VIDEO

  • पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने मंगलवार, 14 जनवरी को उस समय हर किसी को हैरान कर दिया जब उन्होंने 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि 24 घंटे के अंदर उन्होंने फैसला बदला।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने मंगलवार, 14 जनवरी को उस समय हर किसी को हैरान कर दिया जब उन्होंने 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दरअसल, इहसानुल्लाह को ड्राफ्ट में किसी भी पीएसएल फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना था, जिसकी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने यू-टर्न लिया और अपने फैसले को पलटा। इहसानुल्लाह ने बताया कि जज्बात में उन्होंने यह फैसला लिया था।

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल जियो सुपर से बात करते हुए इस तेज गेंदबाज ने पीएसएल में फिर से खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पीएसएल के लिए अभी चार महीने बाकी हैं और वह कड़ी मेहनत करेंगे और लीग में खेलने की कोशिश करेंगे। इहसानुल्लाह पहली बार पीएसएल 2023 में अपनी तेज गति और लगातार अंतराल में विकेट चटकाने की क्षमता के कारण सुर्खियों में आए थे, उन्होंने 12 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

22 साल के इहसानुल्लाह को इंटरनेशनल मंच पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उन्होंने पाकिस्तान के लिए चार टी20 खेले जिसमें 6 विकेट चटकाए। हालांकि वह अपने वनडे डेब्यू पर चोटिल हो गए और 1 साल से अधिक समय से क्रिकेट से दूर रहे।

इहसानुल्लाह के पूरी तरह से फिट होने पर काफी बहस हुई और आलोचना हुई, जिसमें कई लोगों ने पीसीबी के इस तेज गेंदबाज़ के प्रति उदासीन रवैये पर सवाल उठाए।

इहसानुल्लाह ने आखिरकार डॉल्फिंस के लिए चैंपियंस टी20 कप के साथ कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, उन्होंने चार मैचों में केवल दो विकेट लिए और ऐसा लगता है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दूर हैं, जिसके कारण शायद उन्हें पीएसएल ड्राफ्ट में नहीं चुना गया। तेज गेंदबाज ने अब कड़ी मेहनत करने और खुद को चोट से पहले के स्तर पर वापस लाने का वादा किया है, और अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो जल्द ही पीएसएल में एक्शन में दिख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें