Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणind vs sa Abhishek Sharma fails again against south africa in t20i score 70 runs in last 8 innings

शतक लगाने के बाद अभिषेक के बल्ले पर लगी जंग, लगातार मैचों में रहे फ्लॉप

  • सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पिछली कुछ पारियों में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में वह 11 रन ही बना सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 08:51 PM
share Share

भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पिछली कुछ पारियों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टी20 इंटरनेशनल की अपनी दूसरी ही पारी में अभिषेक ने शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में अभिषेक के बल्ले से रन नहीं निकले हैं और पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले मैच में सात और दूसरे मैच में सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच में वह चौथे ओवर में और दूसरे मैच में पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। अभिषेक ने अपने करियर में पहला टी20 शतक लगाने के बाद आठ पारियों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं। अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में 10 मैचों में 170 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:AUS रवाना होने से पहले गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित नहीं रहेंगे मौजूद

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने संजू के साथ पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था। आगामी सीजन से पहले एसआरएच ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया। उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें