Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Amidst Gabba Brisbane Test BCCI releases these 3 players from BGT squad including Mukesh Kumar Yash Dayal Navdeep Saini

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बीच BCCI का बड़ा फैसला, BGT स्क्वॉड से तीन खिलाड़ियों को किया रिलीज

  • ब्रिसबेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच के बीच BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है। BGT स्क्वॉड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। वे जल्द भारत आएंगे और यहां फिर वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जारी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अहम टेस्ट मैच के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने BGT स्क्वॉड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। वे जल्द भारत आएंगे और यहां फिर वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। ये तीनों खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं, जिनकी जरूरत अब आने वाले दो मैचों में भी नहीं होंगे, क्योंकि अभी बेंच पर दो और तेज गेंदबाज बैठे हैं। यही कारण है कि स्क्वॉड से मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी को रिलीज कर दिया गया है।

मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में मौका नहीं मिला। आने वाले दो मैचों में भी उनको मौका नहीं मिलता। ऐसे में उनकी फिटनेस और फॉर्म का ध्यान रखते हुए, उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। मुकेश कुमार का नाम तो बंगाल की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में भी आ चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन तेज गेंदबाजों के टीम से रिलीज किए जाने की बात सामने आई है। इनके भारत लौटने के बावजूद भारत की टीम में पांच प्रोपर पेसर होंगे। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे।

ये भी पढ़ें:अगर मैं होता तो…हेडन ने लगाई लाबुशेन को लताड़, सिराज की इस हरकत ने तोड़ा ध्यान

अभिमन्यू ईश्वन और देवदत्त पडिक्कल को भी आगे टीम से रिलीज किया जा सकता है, क्योंकि ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। केएल राहुल ओपन कर चुके हैं और इस तरह ओपनिंग के तीन विकल्प यशस्वी जायसवाल समेत भारत के पास हैं। मध्य क्रम के लिए सरफराज खान उपलब्ध हैं। यही कारण है कि बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल को भी बीजीटी स्क्वॉड से रिलीज किया जा सकता है। विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है। चौथा टेस्ट मैच साल के आखिर में खेला जाएगा। इससे पहले इन्हें रिलीज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें